एटा के अलीगंज में दर्जनों पूर्व कम्युनिटी हेल्थ वर्करों ने संगठन के पदाधिकारियों पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने नौकरी बहाली के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि संगठन के पदाधिकारियों ने नौकरी बहाल करवाने, संगठन को मजबूत करने और कार्यालय स्थापित करने के बहाने लाखों-करोड़ों रुपए की ठगी की है। पीड़ितों ने ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनीराम सैनी (निवासी भगवानपुर, हरिद्वार) और राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार (निवासी रिठौरा, जिला बागपत) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर संगठन के आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष ने बताया कि यह ठगी केवल एटा जिले तक सीमित नहीं है, बल्कि 75 जिलों के लोगों के साथ हुई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। आगरा मंडल के संगठन पदाधिकारी विनोद कुमार अत्री ने भी इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि एटा के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों में भी ऐसी ठगी हुई है। पीड़ित अपनी शिकायत का ब्यौरा देने और एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पहुंचे हैं। शिकायत दर्ज कराने वालों में हरदेवी (पत्नी रामदास, निवासी गढ़ी काकोड़ा), संतोष कुमारी (पत्नी देशराज सिंह, ग्राम गढ़ी काकोड़ा), राजेंद्र सिंह यादव, रामशंकर और वीरेंद्र सिंह सहित कई अन्य पूर्व स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। सीओ अलीगंज नीतीश गर्ग ने बताया कि मामले की जांच जारी है। संबंधित दस्तावेज मंगाए गए हैं और जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/afFTHB4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply