मुरादाबाद। के.जी.के. महाविद्यालय, मुरादाबाद और उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (UPAJ) के संयुक्त तत्वावधान में रुकमणी देवी ऑडिटोरियम में संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय “लोकतंत्र की सुरक्षा एवं संवैधानिक मूल्यों के संवर्धन में मीडिया की भूमिका” था, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और पत्रकारों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणपति और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी, मुरादाबाद के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। उनके साथ के.जी.के. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी, UPAJ के जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा, महासचिव कुमार देव, वरिष्ठ सदस्य डॉ. मनोज रस्तोगी, सुशील कुमार शर्मा और महाविद्यालय सांस्कृतिक समिति के समन्वयक प्रो. शिव पूजन सिंह यादव भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार भारतीय संविधान की उद्देशिका का सशपथ पाठन किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रो. मीरा कश्यप, डॉ. सुनील त्रिपाठी और डॉ. दीपक मिश्रा ने निर्णायक मंडल के रूप में भूमिका निभाई। इन प्रतियोगिताओं में आरुषि रस्तौगी ने प्रथम, मुस्कान प्रजापति ने द्वितीय और दीपांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निखिल कुमार प्रजापति, अमोल गुप्ता, दृष्टि चौधरी और मोहम्मद साद ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रो. सुकृति त्यागी, प्रो. अजय कुमार सिंह, प्रो. राजकुमार सोनकर, प्रो. अनिल चौहान, डॉ. गीतिका नागर, प्रो. चंद्रभान यादव, डॉ. ए.के. राय, डॉ. विनय कुमार, डॉ. राशिद अहमद, डॉ. रितुराज सिंह यादव, चित्रा सिंह और मनी शर्मा सहित कई अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। UPAJ के अध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा, और अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण विधि छात्राओं राधिका और मानसी शर्मा द्वारा विधि शिक्षिकाओं चित्रा सिंह और मनी शर्मा के सहयोग से बनाई गई रंगोली रही। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम शर्मा ने किया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक डॉ. राजदेव सिंह और डॉ. मनोज रस्तोगी ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/cdPhjAz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply