पश्चिम चंपारण जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर बुधवार को पूरे जिले में मद्य निषेध दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्पाद एवं निबंधन विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त देखरेख में हुआ। सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रभात फेरी शहीद पार्क से शुरू होकर विपिन हाई स्कूल तक निकाली गई, जिसे मद्यनिषेध अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीपीएम जीविका सहित कई अधिकारी एवं जीविका दीदियां मौजूद रहीं जिला सभागार में विभागीय मंत्री की उपस्थिति में नशामुक्ति कार्यक्रम का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग भी आयोजित किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, DPM जीविका सहित कई अधिकारी एवं जीविका दीदियां मौजूद रहीं। मद्यपान व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों के लिए घातक कार्यक्रम में सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों ने बिहार को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ग्रहण किया। मौके पर नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की गई और बताया गया कि मद्यपान व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों के लिए घातक सिद्ध होता है। निबंध, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन जिले के सभी स्कूलों, कॉलेजों और सामुदायिक समूहों में रैली, गोष्ठी व शपथ ग्रहण के अलावा निबंध, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग देने की अपील जिला पदाधिकारी ने सभी नागरिकों से नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज ही स्वस्थ, सुरक्षित और प्रगतिशील समाज का आधार बन सकता है। निबंध प्रतियोगिता में अनुष्का प्रवीण (उच्च माध्यमिक विद्यालय, महना कुली) ने प्रथम, रूकसाना प्रवीण (सर्वोदय मध्य विद्यालय, बेतिया) ने द्वितीय और गौरव कुमार (कमल शाह उच्च विद्यालय, नौतन) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में दिशा बनर्जी (सर्वोदय मध्य विद्यालय, बेतिया) प्रथम, अंकुश कुमार (कमल शाह उच्च विद्यालय, नौतन) द्वितीय और रितेश कुमार (उच्च माध्यमिक विद्यालय, अहवर शेख) तृतीय रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पलक कुमारी (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डबरिया) प्रथम, शिवानी कुमारी (सर्वोदय मध्य विद्यालय, बेतिया) द्वितीय तथा सागर पटेल, आदित्य कुमार एवं मोहम्मद अमन शाह तृतीय स्थान पर रहे।
https://ift.tt/RKnzec4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply