सुंदरबन बाघ अभयारण्य में शेरों की गणना के लिए 1,484 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बाघों की गणना का कार्य 25 नवंबर से शुरू हुआ और यह पांच दिनों तक जारी रहेगा।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 2022 की बाघ गणना के अनुसार, सुंदरबन के भारतीय हिस्से में 100 से अधिक बाघ हैं।
कैमरा-ट्रैप की पहुंच वाले क्षेत्रों में सुंदरबन बाघअभयारण्य, सजनेखाली वन्यजीव अभयारण्य और दक्षिण 24-परगना में बाघ आवास – रैदिघी, रामगंगा और मतला रेंज शामिल हैं।
मैंग्रोव डेल्टा में रणनीतिक स्थानों पर सभी मौसम में और अंधेरे में भी काम करने वाले कैमरे लगाए गए हैं।
बाघों की गणना का यह कार्य 30 नवंबर तक जारी रहेगा, कैमरे डेढ़ महीने तक लगे रहेंगे और आंकड़ें जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में प्राप्त किए जाएंगे।
सुंदरबन भारत की ओर लगभग 4,000 वर्ग किलोमीटर में फैला है, जो बाघ अभयारण्य और दक्षिण 24 परगना वन प्रभाग के निकटवर्ती क्षेत्रों के बीच विभाजित है।
कैमरा-ट्रैपिंग अभ्यास में 200 से अधिक वन कर्मी शामिल हैं।
सर्वेक्षण के दूसरे चरण में एक ‘ऐप’ के माध्यम से पैरों के निशानों का विश्लेषण किया जाएगा और यह चरण दिसंबर के दूसरे सप्ताह में निर्धारित है।
https://ift.tt/F1dWNGJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply