फर्रुखाबाद में गंगा नदी के दोनों किनारों पर तटबंध बनाने की मांग को लेकर ‘तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति’ और ‘फर्रुखाबाद विकास मंच’ के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा (आशीष मिश्रा) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिले की सीमा से जिले की सीमा तक गंगा जी के दोनों किनारों पर तटबंध बनाने की मांग की गई। समिति ने बताया कि जनपद में बाढ़ से बचाव के लिए तटबंधों का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।प्रतिवर्ष भीषण बाढ़ से गंगा नदी के किनारे बसे हजारों गांव और लाखों की आबादी बुरी तरह प्रभावित होती है। इससे जान-माल, खेत, घर, मकान और पशुधन की भारी हानि होती है। जिलाधिकारी फर्रुखाबाद आशुतोष कुमार द्विवेदी ने इस मांग पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द ही कार्यवाही शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि यह हर वर्ष की समस्या है, इसलिए तटबंधों का बनना अनिवार्य है। प्रधान अनूप अग्निहोत्री ने जोर देकर कहा कि तटबंध क्षेत्र के लिए जीवन रेखा बनेंगे, जिससे लोगों की बर्बादी रुकेगी। राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने भी कहा कि गंगा के दोनों तरफ बसने वाले प्रत्येक व्यक्ति तटबंध चाहते हैं ताकि बाढ़ की तबाही से हमेशा के लिए बचा जा सके। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से निशु दुबे (पूर्व सभासद), राजीव पाल, प्रशांत पाठक, ओपेंद्र सिंह यादव, राहुल दीक्षित गुड्डा, प्रशांत मिश्रा, आयुष सक्सेना, सनी बाथम, श्याम मनोहर शुक्ला, लवी सक्सेना, सागर गुप्ता, ओम निवास पाठक, राजीव वर्मा, मोहित खन्ना, विष्णु मिश्रा, सुभाष कोटेदार, गौरव सिंह कुशवाहा (प्रधान), रामवीर बाथम (प्रधान), शिवांग बाजपेई, साहिल मिश्रा, चित्रांश त्रिवेदी, राहुल और शाहिद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/1btS5PD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply