मधुबनी जिले में बुधवार को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी आनंद शर्मा की उपस्थिति में मिथिला चित्रकला संस्थान के सभागार में पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मद्यनिषेध से संबंधित संकल्प भी दिलाया। प्रभातफेरी का आयोजन नशामुक्ति दिवस पर जिला मुख्यालय में सुबह 7 बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभातफेरी निजी स्कूल से शुरू होकर रेलवे स्टेशन के सामने से गुजरती हुई बाटा चौक होते हुए वापस स्कूल पहुंची। प्रभातफेरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति से संबंधित नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। जागरूकता नारे इस दौरान लग लोगों ने “नशा छोड़ो, बोतल तोड़ो, घर को जोड़ो”, “जन-जन का यही पुकार, नशा मुक्त हो बिहार”, “मद्य निषेध हितकारी है, बिटिया की बात प्यारी है”, “नशा मुक्ति से आई खुशहाली, दूर होगी सबकी बदहाली”, और “गृह क्लेश और मार पिटाई, अब तो छोड़ो यह नशे की लत भाई” जैसे नारे लगाए। प्रतियोगिताओं का आयोजन नशामुक्ति दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय, जितवारपुर सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला भूअर्जन पदाधिकारी विजय कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश पाठक, उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर, खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार सहित कई अधिकारी और सैकड़ों जीविका दीदियां उपस्थित थीं।
https://ift.tt/hTtSBZV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply