नवादा में 26 नवंबर को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) सभागार में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक शपथ समारोह आयोजित किया गया। अधिकारियों और कर्मियों ने ली शपथ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने की। उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों ने संविधान के मूलभूत सिद्धांतों जैसे न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई। उन्होंने इन सिद्धांतों को दैनिक जीवन और प्रशासनिक कार्य-संस्कृति में आत्मसात करने का संकल्प लिया। जिले भर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठानों में भी सुबह 11 बजे एक साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प अधिकारियों, कर्मियों, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने इस सामूहिक पठन में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों, विशेषकर समानता, सामाजिक न्याय, विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा और संवर्धन का संकल्प लिया।
https://ift.tt/gxbQC2l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply