मैनपुरी जिला अस्पताल के दवा काउंटर पर दो महिलाओं के बीच झड़प हो गई। यह विवाद दवा लेने की लाइन तोड़ने को लेकर हुआ। यह घटना आज उस समय हुई जब दवा काउंटर पर काफी भीड़ थी। लाइन में लगी रामली पत्नी रामनिवास की दूसरी महिला से कहासुनी हो गई। आरोप है कि रामली सबसे आगे जाकर दवा लेने का प्रयास कर रही थी, जिस पर दूसरी महिला ने आपत्ति जताई और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इससे नाराज होकर रामली ने उस महिला से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि रामली ने गुस्से में आकर अपना दवा का पर्चा फाड़ दिया। पर्चा फाड़े जाने के बाद वह चिल्लाने लगी। पास खड़े सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और दोनों महिलाओं को समझाया। सुरक्षाकर्मियों ने रामली को दूसरा पर्चा बनवाने और जल्द दवा मिलने का आश्वासन देते हुए झगड़ा न करने की सलाह दी। जिला अस्पताल के सीएमएस संजय गुप्ता ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दवा काउंटर पर लाइन लंबी थी और मरीजों को दवा मिलने में 5 से 10 मिनट का समय लग रहा था। हालांकि, रामली नामक महिला ने नियमों का पालन नहीं किया और सबसे पहले दवा लेने की कोशिश की, जिसके कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ।
https://ift.tt/a8OJNhC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply