DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

SIR में असिस्टेंट कमिश्नर से मांगा स्पष्टीकरण, दो बीएलओ सम्मानित:60490 में 10610 गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन, बीएलओ ने समय से पहले पूरा किया काम

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने एसआईआर कार्य में रुचि न लेने और पर्यवेक्षण में शिथिलता पाए जाने पर सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विराट प्रताप सिंह से स्पष्टीकरण तलब किया है। इनको आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 131 से 187 तक के कार्यों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी। इन मतदेय स्थलों पर कुल 60 हजार 490 मतदाता पंजीकृत हैं। एसआईआर के तहत गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रह और डिजिटाइजेशन में 25 नवंबर तक केवल 10 हजार 610 गणना प्रपत्रों का ही डिजिटाइजेशन हो सका है, जिसे अत्यंत असंतोषजनक प्रगति माना गया है। इसके अलावा महाराजपुर विधानसभा की दो बीएलओ को समय से पहले काम पूरा करने पर सम्मानित किया गया है। 27 नवंबर तक देना होगा स्पष्टीकरण डीएम ने कहा कि एसआईआर कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण और समयबद्ध है, लेकिन दिए गए दायित्व के अनुरूप प्रभावी पर्यवेक्षण नहीं किया गया। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए संबंधित अधिकारी को 27 नवंबर तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित तिथि तक संतोषजनक उत्तर न मिलने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत प्राविधानों के तहत कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई है। आठ दिन पहले पूरा किया काम एसआईआर में महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में दो बीएलओ ने अपने दायित्व का निर्वहन समय से पहले कर एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है। बूथ संख्या 423 हजरतपुर की बीएलओ गीता देवी और बूथ संख्या 454 सिकटीहा की बीएलओ मंजूषा देवी ने अपने-अपने बूथों पर गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत वितरण, संग्रह और बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइजेशन का कार्य अंतिम तिथि से आठ दिन पूर्व ही पूर्ण कर लिया। सात नवंबर को हाथ हुआ था फ्रैक्चर हजरतपुर बूथ संख्या 423 पर कुल 498 तथा सिकटीहा बूथ संख्या 454 पर कुल 701 मतदाता पंजीकृत हैं। इस कार्य में गीता देवी के हाथ में सात नवंबर को गंभीर चोट लगने से फ्रैक्चर हो गया था। दोनों बीएलओ के उत्कृष्ट कार्य पर एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा ने तहसील सभागार में उन्हें सम्मानित किया। डीएम ने दी बधाई डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने दोनों बीएलओ को बधाई दी और कहा कि ऐसे कर्मठ लोकतंत्र प्रहरी ही लोकतांत्रिक दायित्वों को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने अपेक्षा जताई कि अन्य बीएलओ भी इसी भावनाबोध और जिम्मेदारी के साथ एसआईआर कार्य को पूर्ण करेंगे।


https://ift.tt/BsyK1P8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *