भागलपुर के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक मिथुन कुमार यादव ने बुधवार को आभार यात्रा निकाली। पहली बार विधायक बने यादव ने इस दौरान मतदाताओं का धन्यवाद किया और ग्रामीण इलाकों में लोगों से मुलाकात की। यह आभार यात्रा नाथनगर प्रखंड के रसीदपुर, अजमेरीपुर, श्रीरामपुर, गोसाईदासपुर सहित कई गावों और मोहल्लों से गुजरी। यात्रा के दौरान विधायक ने लोगों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और अपेक्षाएं उनके सामने रखीं, जिस पर विधायक ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। विश्वास पर खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे विधायक मिथुन कुमार यादव ने कहा कि वे जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने नाथनगर क्षेत्र में विकास काम में तेजी लाने का वादा किया। विधायक ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर बनाने की बात कही। उन्होंने गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। विधायक ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने, शिक्षण संस्थानों को सुदृढ़ करने और किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा फायदा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे और कार्यालय में नियमित जनसुनवाई भी शुरू करेंगे। इस आभार यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे। क्षेत्र की जनता को अपने नए विधायक से विकास की बड़ी अपेक्षाएं हैं।
https://ift.tt/snSCT2N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply