भारतीय ड्रग तस्कर पवन ठाकुर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। ठाकुर को जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना है। इस बीच, माना जा रहा है कि ठाकुर ₹282 करोड़ मूल्य की मेथ ड्रग्स का मास्टरमाइंड है, जिसे एनसीबी ने दो दिन पहले दिल्ली में ज़ब्त किया था। इसके अलावा, ठाकुर कथित तौर पर पिछले नवंबर में दिल्ली में उजागर हुए 2,500 करोड़ रुपये के कोकीन रैकेट का भी मास्टरमाइंड है। एनसीबी ने सितंबर में उसके खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से सिल्वर नोटिस जारी किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उसके ठिकानों पर छापे मारे और उसके 118 खातों को फ्रीज कर दिया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ठाकुर के खिलाफ सिल्वर नोटिस जारी करने की पुष्टि की है। एजेंसी ने एक बयान में कहा, “एनसीबी ने इंटरपोल के साथ मिलकर पहला सिल्वर नोटिस सफलतापूर्वक जारी किया है और यह पवन ठाकुर नाम के एक आरोपी के खिलाफ है।
इसे भी पढ़ें: दुबई एयरशो में तेजस हादसा और मेक-इन-इंडिया की साखः क्रैश के बाद भी चमकेगा भारत का स्वदेशी सितारा?
एजेंसी ने आगे कहा कि दुबई स्थित यह ड्रग तस्कर एक “भगोड़ा” है और पिछले नवंबर में दिल्ली में जब्त की गई कोकीन के आयात, निर्यात और तस्करी का “मास्टरमाइंड” है। “उसने एक भारतीय बंदरगाह के माध्यम से माल के आयात की व्यवस्था की और सड़क मार्ग से दिल्ली तक उसकी आगे की आवाजाही में मदद की। एनसीबी ने कहा, उसके सहयोगी दिल्ली में प्रतिबंधित माल के भंडारण और रख-रखाव का प्रबंधन करते थे, जबकि वह व्यक्तिगत रूप से सुचारू वितरण सुनिश्चित करने के लिए संचालकों के बीच मध्यस्थता करता था। एनसीबी ने आरोप लगाया कि ठाकुर दुबई और दिल्ली में स्थित एक “हवाला” नेटवर्क संचालित करता है, जो अपने सहयोगियों के माध्यम से अवैध धन और नशीले पदार्थों की तस्करी से प्राप्त धन को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में पहुँचाता है।
इसे भी पढ़ें: America-Russia का तेजस पर होश उड़ाने वाला बयान, भारत हैरान
उसने कहा कि वह वर्तमान में दुबई में रह रहा है और वहीं से अपने नशीले पदार्थों की तस्करी और धन शोधन सिंडिकेट का संचालन जारी रखे हुए है। एनसीबी ने दिल्ली की एक अदालत में ठाकुर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ऐसा समझा जाता है कि वह 2019 से दुबई में रह रहा है।
https://ift.tt/sWlHcK1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply