प्रयागराज में छात्र-छात्राओं ने शोभायात्रा निकाली। बैंड बाजा के साथ हाथों तिरंगा लेकर निकले स्कूलों के छात्रों का जगह जगह स्वागत हुआ। आयोजन आर्य कन्या शिक्षण समूह और जयसवाल बुद्धिजीवी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। मौका था डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल के नाम पर होने वाली सड़क का नामकरण एवं मूर्ति स्थापना का। भूमिपूजन के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
आर्य कन्या डिग्री कॉलेज से कटघर चौराहे तक निकली शोभायात्रा में लोगों ने शिरकत की। इसे मेयर गणेश केसरवानी ने फ्लैग ऑफ करके शुरू कराया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी तथा कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में पंकज जायसवाल शामिल हुए। कार्यक्रम में छात्र छात्राएं भी शामिल रहीं। प्रो. इभा सिरोठिया, डॉ. रंजना त्रिपाठी, नीना प्रजापति, डॉ. मधु सिंह, प्रोफेसर हरीश जायसवाल, प्रोफेसर मंजूला जायसवाल, डॉ. शशि, आर गुप्ता, कमलेंद्र, जयश्री बिंदु, अखिलेश, सुनील जायसवाल, मुकेश, मुकुंद जयसवाल, रवीन जायसवाल, पीएन मिश्रा, प्रोफेसर दीपक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
https://ift.tt/JW6iqKc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply