कानपुर में बाइक सवार चचेरे भाइयों को मौरंग लदे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। नशे में धुत ड्राइवर ने भागने की फिराक में सड़क पर गिरे दोनों भाइयों को रौंद दिया। हादसे में दोनों भाइयों का सिर धड़ से अलग हो गया। मौके पर मौत हो गई। दोनों भाई नाइट शिफ्ट करके घर जा रहे थे। तभी पनकी एटूजेड प्लांट के हादसा हो गया। आक्रोशित राहगीरों ने डंपर का पीछा कर चालक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ से छुड़ा कर हिरासत में लिया और परिजनों को सूचना दी। हादसा पनकी थाना क्षेत्र के एटूजेड प्लांट के पास है। अब जानिए पूरा मामला
कानपुर देहात के लालपुर शिवराजपुर के रहने वाले धर्मेंद्र, धनंजय सिंह (20), चचेरा भाई हिमांशु (18) व गांव का ही छोटे पनकी स्थित SNK पान मसाला फैक्ट्री में काम करते थे। मंगलवार को नाइट ड्यूटी करने के बाद आज सुबह चारों लोग दो बाइक से फैक्ट्री से घर जाने के लिए निकले थे। एक बाइक पर धनंजय और हिमांशु थे। वहीं दूसरी बाइक पर धर्मेंद्र और गांव के ही छोटे थे। वह धनंजय से करीब 200 मीटर आगे चल रहे थे। वहीं धनंजय चचेरे भाई के साथ पनकी एटूजेड प्लांट के पास पहुंचा ही था। तभी पीछे से आ रहे मौरंग लदे डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह दोनों अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों के डंपर चालक को पकड़ कर पीटा
चालक ने भागने की कोशिश में दोनों को रौंद दिया। जिससे धनंजय और हिमांशु दोनों के सिर धड़ से अलग हो गए। मौके पर ही मौत हो गई। पीछे से आ रहे राहगीरों ने डंपर चालक का पीछा कर पकड़ा और पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। हिमांशु की मां बेटे की मौत की खबर सुनकर बेहोश
पुलिस ने धर्मेंद्र को फोन कर घटना की जानकारी दी। तब तक वह घर पहुंच चुका था। दोनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हिमांशु की मां लक्ष्मी बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गई। वह बार-बार बेहोश हो जा रही है। नाइट ड्यूटी कर घर जाने के लिए निकले थे
धर्मेंद्र सिंह ने बताया- परिवार में मां कांती देवी व दो भाई संजय और धनंजय सिंह (20) है। मैं और मेरा छोटा भाई धनंजय, चचेरा भाई हिमांशु (18) व गांव का ही छोटे पनकी स्थित SNK पान मसाला फैक्ट्री में काम करते थे। मंगलवार को नाइट ड्यूटी करने के बाद आज सुबह चारों लोग दो बाइक से फैक्ट्री से घर जाने के लिए निकले थे। रास्ते में हादसा हो गया। मैं आगे चल रहा था। घर आने पर हमको जानकारी हुई। पनकी इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया- शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ojShZaN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply