गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के राजधानी गांव से एक पैशन प्रो बाइक चोरी हो गई। चोरी की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमे साफ दिख रहा है कि दो लड़कियां चुपके से टहलते हुए आई। इसके बाद बाइक टहलाते हुए पैदल ही दोनों निकल गई। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के साथ एसएसपी और झंगहा थाने पर कंपलेन की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एम्स थाना क्षेत्र के नंदानगर निवासी जवाहर प्रसाद ने बताया कि उनका गांव झंगहा थाना क्षेत्र के राजधानी गांव में है। वहां से 20 नवंबर की रात घर के बाहर बरामदे में खड़ी मेरी पैशन प्रो बाइक चोरी हो गई। सुबह घटना की जानकारी हुई। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि रात 9 बजकर 42 मिनट पर दो लड़कियां एक गली से आईं, जिनकी निगरानी एक अन्य महिला कर रही थी। दोनों लड़कियां बाइक को पैदल लेकर वापस उसी गली में चली गईं। पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना प्रार्थना पत्र और ई-एफआईआर के माध्यम से पुलिस को दी थी। हालांकि, तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही बाइक बरामद हो पाई। इसके बाद मंगलवार को पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने झंगहा पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जवाहर प्रसाद ने बताया कि दोनों लड़कियां उनके गांव में ही रहती हैं। बाहर गेट पर निगरानी करने वाली महिला भी गांव की है। झंगहा थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/rpkTQue
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply