DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

28 नवंबर से शनि हो रहे हैं मार्गी: इन राशियों के भाग्य को लगेंगे पंख, नौकरी-व्यापार में बंपर लाभ!

न्याय प्रिय शनिदेव नवग्रहों में सबसे कठोर माने जाते हैं। वे हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को उम्र, दुख, बीमारी, पीड़ा, विज्ञान, तकनीकी, लोहा, खनिज तेल, कर्मचारी, सेवक, जेल आदि का कारक माना जाता है। मनुष्य जीवन से लेकर देश-दुनिया तक शनि की चाल में आने वाला हर परिवर्तन चाहे गोचर हो या फिर वक्री होना या मार्गी होना, हर गहरा प्रभाव पड़ता। इस समय शनि देव बृहस्पति की राशि मीन में विराजमान है, जो कि वक्री चाल रहे हैं। बता दें कि, शनिदेव जून 2027 तक इसी राशि में विराजित रहेंगे, शनिदेव की विभिन्न चालें अलग-अलग राशियों के जीवन में बदलाव लाएगा। जुलाई में शनि वक्री अवस्था में जले गए थे और करीब 138 दिनों तक मीन राशि में उल्टी चाल से गोचर कर रहे हैं।  अब 28 नवंबर को 2025 को सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर शनि मार्गी होने जा रहे हैं। शनि के मार्गी होने से कई राशियों के रुके हुए काम पूरे होने वाले हैं।
कर्क राशि
कर्क राशि में शनि का नवम भाव में मार्गी होना जीवन में महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलावों का संकेत दे रहा है। शनि की दृष्टि आपके ग्यारहवें, तीसरे और छठे भाव पर पड़ने से आय, मेहनत और कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में बेहतर परिस्थितियां बनेंगी। खास बात यह है कि लग्न में स्थित बृहस्पति की दृष्टि शनि पर पड़ेगी, जिससे भाग्य का साथ पहले से कहीं अधिक मजबूत होगा। पिछले तीन वर्षों से ढैया, वक्री शनि और अन्य अशुभ योगों के कारण जो रुकावटें, मानसिक दबाव और चुनौतियां बनी हुई थीं, वे अब धीरे-धीरे समाप्त होंगी।
करियर के क्षेत्र में यह समय बेहद अनुकूल है विशेष रूप से रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन, आर्किटेक्चर, ऑटोमोबाइल, पर्यटन, ट्रांसपोर्ट, इंश्योरेंस और मार्केटिंग से जुड़े लोगों को उल्लेखनीय प्रगति मिल सकती है। इसके साथ ही, 7 दिसंबर तक पंचम भाव में रह रहा मंगल आपके आत्मविश्वास, ऊर्जा और निर्णय क्षमता को और बढ़ाएगा। आप पहले से अधिक सक्रिय, उत्साही और लक्ष्य की ओर केंद्रित रहेंगे। कुल मिलाकर, यह अवधि करियर में उन्नति, आर्थिक मजबूती और जीवन में नई दिशा प्रदान करने वाली साबित होगी।
मकर राशि
शनि मार्गी होने से मकर राशि को बेहद फायदा होने वाला है। शनिदेव मकर राशि से तीसरे भाव में सीधी चाल चलेंगे, तब जीवन में उत्साह, ऊर्जा और नए अवसरों की वृद्धि होगी। अगर काफी लंबे समय से आपके काम रुके हुए है, वे अब गाति पकड़ेंगे और पुराने अड़चनें दूर होंगी। शनि की पंचम, नवम और द्वादश भाव पर दृष्टि आपके जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा।
 
करियर हो, परिवार हो या रिश्तों के क्षेत्र में काफी बदलाव आएगा। छोटी-छोटी यात्राओं पर जाने का मौका मिलेगा। कुछ जातकों को विदेश से संबंधित किसी योजना में सफलता प्राप्त हो सकती हैं। भाई-बहनों के साथ भी संबंध अच्छे रहेंगे। घर का माहौल भी सामंजस्यपूर्ण रहेगा। हेल्थ भी नवंबर के बाद काफी सुधार देखने को मिलेगा। जो लोग बड़े लक्ष्य के लिए काफी समय से मेहनत कर रहे हैं, उन लोगों को फल मिलने लगेगा।  नौकरी व व्यापार में लाभ मिलेगा। कारोबार में कमाई बढ़ाने और विस्तार करने के लिए यह समय अनुकूल रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आ सकता है, क्योंकि इस अवधि में शनि आपकी कुंडली के लग्न भाव में सीधी गति से संचरण करेंगे। वर्तमान समय में साढ़े साती का पहला चरण चलने के कारण पिछले महीनों में कार्यों में बाधाएँ, मानसिक दबाव, आत्मविश्वास में कमी और आर्थिक असंतुलन जैसी स्थितियाँ बनी हुई थीं। वक्री शनि के प्रभाव से कई कार्य अटक गए थे, लेकिन 28 नवंबर 2025 को शनि के मार्गी होते ही करियर में गति वापस आने लगेगी। नौकरी में परिवर्तन, किसी नई जगह से ऑफर मिलना या महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर प्रगति होने की सम्भावना बढ़ जाएगी। सरकारी कार्यों या बड़े मामलों में भी सकारात्मक परिणाम दिखेंगे।
आर्थिक दृष्टि से यह समय राहत देने वाला रहेगा। खर्चों में नियंत्रण आएगा, आमदनी में सुधार होगा और लंबे समय से रुकी हुई धनराशि वापस मिलने के योग भी मजबूत होंगे। मानसिक स्तर पर यह अवधि अब तक चुनौतीपूर्ण रही है—थकान, सुस्ती और कार्यों को टालने की प्रवृत्ति ने आपको परेशान किया। साथ ही मित्रों और भाइयों से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने से मन में असंतोष बना रहा। लेकिन शनि के मार्गी होते ही आपके भीतर आत्मविश्वास बढ़ेगा, मानसिक ऊर्जा मजबूत होगी और निर्णय लेने की क्षमता में सुधार आएगा। समग्र रूप से यह समय आपके जीवन में स्थिरता, संतुलन और प्रगति लेकर आने वाला साबित होगा।


https://ift.tt/kKizaHE

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *