15 हजार का इनामी बिजली विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार:लखनऊ में 52 लाख का गबन कर फरार हो गया था, एक साल से तलाश रही थी पुलिस

लखनऊ की अलीगंज पुलिस और सर्विलांस टीम ने रविवार को 52 लाख रुपए से ज्यादा गबन के मामले में फरार चल रहे बिजली विभाग के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अप्रैल 2024 में कैश काउंटर से लाखों रुपए लेकर गायब हो गया था। पकड़े गए आरोपी अजय कुमार वर्मा पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। 25 अप्रैल 2024 को बिजली विभाग कार्यकारी इंजीनियर भविष्य कुमार सक्सेना ने अलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग में कार्यकारी सहायक अजय वर्मा 18 अप्रैल 2024 से बिना किसी सूचना के ऑफिस नहीं आ रहे हैं। अजय 1 अप्रैल 2024 से 18 अप्रैल 2024 तक कैश काउण्टर पर आए करीब 97 लाख 24 हजार 464 ले गए थे। जिसमें से सिर्फ 44 लाख 69 हजार 42 ही जमा किया गया। 52 लाख का गबन करके फरार हो गए। उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल स्वीच ऑफ आया। आरोपी की तलाश में लगी थी टीम पुलिस के मुताबिक 14 सितंबर को गश्त के दौरान मुखबिर से अजय की सूचना मिली। सूचना के आधार पर आरोपी को पुरनिया पुल के पास दबोचा गया। आरोपी अजय पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी पहचान सी-ब्लॉक इंदिरानगर निवासी अजय कुमार वर्मा के रूप में हुई। शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार था। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की भी पड़ताल कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर