लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की तलाश में वाराणसी पुलिस उनके लखनऊ के फ्लैट पर पहुंची। वह मौके पर नहीं मिलीं, तो पुलिस ने फ्लैट के बाहर नोटिस चस्पा किया। पीएम मोदी को जनरल डायर कहने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों ने वाराणसी में 500 से ज्यादा शिकायतें दी थी। लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी मामले में सोमवार को लखनऊ पुलिस के साथ वाराणसी पुलिस उनके फ्लैट पर पहुंची थी। नेहा सिंह राठौर का सुशांत गोल्फ सिटी के सेलिब्रिटी गार्डन्स अपार्टमेंट में फ्लैट है। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किए गए कथित भड़काऊ पोस्ट के मामले में नेहा सिंह के खिलाफ लखनऊ में एक मुकदमा दर्ज है। लखनऊ पुलिस भी बयान दर्ज कराने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है। अब पढ़िए पूरा मामला… पुलिस ने बताया कि 12 मई को नेहा सिंह राठौर के गाने चौकीदरवा कायर बा… बेटियां किसानन खातिर बनल जनरल डायर बा… पर विवाद छिड़ा। आरोप लगा कि नेहा ने पीएम नरेंद्र मोदी को जनरल डायर कहा है। हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने 20 मई को नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट के 3 जोन के 15 थानों में 500 से ज्यादा शिकायतें दीं। अकेले लंका थाने में ही 318 शिकायतें आईं। लखनऊ में भी दर्ज है नेहा के खिलाफ मुकदमा… दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने का आरोप 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेहा ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे। सरकार पर सवाल उठाए थे। इन पोस्टों से आहत होकर अभय प्रताप सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में नेहा के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। नेहा के खिलाफ दर्ज हुई FIR में आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने और देश की अखंडता को तोड़ने वाली पोस्ट की है। देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप अभय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि नेहा सिंह राठौर की हरकतें सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और अशांति पैदा करने के उद्देश्य से की गई थीं। उन्होंने दावा किया कि राठौर की पोस्ट, जिन्हें पाकिस्तान में व्यापक रूप से शेयर किया गया, का इस्तेमाल पड़ोसी देश के मीडिया द्वारा भारत की आलोचना करने के लिए किया जा रहा था, जिससे देश की छवि को नुकसान पहुंच रहा था। एफआईआर पर नेहा ने थी प्रतिक्रिया अपने खिलाफ दर्ज FIR पर नेहा ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “पहलगाम हमले के जवाब में सरकार ने अब तक क्या किया है? क्या आपने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की है? अगर हिम्मत है, तो जाकर आतंकवादियों के सिर वापस लाओ!” हाईकोर्ट से नहीं मिली थी राहत इस संबंध में नेहा सिंह राठौर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने नेहा सिंह राठौर की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि प्राथमिकी में दर्ज तथ्यों के आधार पर जांच की आवश्यकता से इंकार नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट ने यह भी कहा था कि सोशल मीडिया पर सार्वजनिक मंच से की गई टिप्पणियां जनभावनाओं पर असर डाल सकती हैं, इसलिए पुलिस को जांच का पूरा अधिकार है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जांच जारी रहे, ट्रायल में रख सकेंगी पक्ष नेहा सिंह सुप्रीम कोर्ट गई थीं। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि एफआईआर की जांच में अदालत का हस्तक्षेप उचित नहीं है। हालांकि कोर्ट ने नेहा सिंह राठौर को यह स्वतंत्रता दी है कि वे ट्रायल या डिस्चार्ज प्रक्रिया के दौरान आरोपों को चुनौती दे सकती हैं। फिलहाल किसी तरह की अंतरिम राहत (Interim Relief) देने से सुप्रीम कोर्ट ने साफ इंकार कर दिया था। ——————- संबंधित खबर पढ़िए… पहलगाम हमले पर नेहा सिंह का वीडियो पाकिस्तान में वायरल:बोलीं-अटैक का बिहार चुनाव में सरकार करेगी इस्तेमाल; वॉर रुकवाने वाले टेरर अटैक नहीं रोक पाए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोग मारे गए। इस घटना के बाद से देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। वहीं भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक वीडियो जारी कर मोदी सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार पहलगाम हमले का इस्तेमाल बिहार चुनाव में करेगी। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/koqFMc9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply