बिजनौर में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के बैनर तले दर्जनों महिला-पुरुषों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों को उठाया। प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। उनका मुख्य उद्देश्य अपनी मांगों को प्रशासन तक पहुंचाना था। संगठन ने गन्ना मूल्य ₹400 प्रति क्विंटल को अपर्याप्त बताते हुए इसे बढ़ाकर ₹500 प्रति क्विंटल करने की मांग की। इसके अतिरिक्त, स्मार्ट मीटर लगाना बंद करने, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगाने की भी मांग की गई। अन्य मांगों में सीलिंग में निकली जमीन और ग्राम समाज की जमीन गरीबों को आवंटित करना शामिल था। संगठन ने गांव के दबंगों और भूमाफियाओं द्वारा गरीबों की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने और उन्हें पट्टा दिलाने की भी मांग की। बेरोजगारी और महंगाई से पीड़ित गरीबों के समूह ऋण माफ करने और समूह ऋण पर ब्याज दर को केसीसी के बराबर करने की भी अपील की गई। ज्ञापन में नैनो यूरिया की जबरन बिक्री बंद करने और फसल खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी कानून बनाने की मांग भी शामिल थी। किसान और मजदूरों के कर्ज माफ करने, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और आवास बनवाने में भ्रष्टाचार की जांच कराने की भी बात कही गई। मनरेगा मजदूरी ₹500 करने और 200 दिन का काम देने की मांग के साथ-साथ, निर्दोष लोगों के पुलिस उत्पीड़न और अवैध वसूली पर रोक लगाने की भी अपील की गई। इस प्रदर्शन में अनुज सविता, पूजा, कविता, सचिन, शीतल, नितिन, जमुना, माया, दयाराम, ममता, रीता, दयावती, कुलविंदर, लाडो, शराफत हुसैन, शमशाद हुसैन, मोहम्मद अली, कमलेश सहित दर्जनों महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।
https://ift.tt/cRun56f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply