मुंगेर में बुधवार को तेज रफ्तार के कारण दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इन हादसों में तीन बच्चियों सहित कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार की हालत नाजुक बनी हुई है। ठेले पर बैठे चार ग्रामीण, ट्यूशन जाने को खड़ी बच्चियां चपेट में आईं पहली घटना बुधवार तड़के एनएच-80 पर हेमजापुर थाना के पास हुई। लखीसराय से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सुरेश साह की चाय दुकान में जा घुसी। इस दौरान दुकान के पास ठेले पर बैठे चार ग्रामीण और ट्यूशन जाने के लिए खड़ी तीन बच्चियां कार की चपेट में आ गईं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार मौके से फरार, पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने कार सवार तीन लोगों को पकड़ लिया था, लेकिन वे फरार होने में सफल रहे। सूचना मिलते ही हेमजापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को ऑटो से अस्पताल भिजवाया। घायलों में 62 वर्षीय सुरेश महतो, 60 वर्षीय भगत महतो, 50 वर्षीय महेश मांझी, 69 वर्षीय झड़ी लाल रजक, 6 वर्षीय संध्या कुमारी, 6 वर्षीय गुड़िया कुमारी और 7 वर्षीय अंजलि कुमारी शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ठेला दुकान में घुस गया परिजनों ने बताया कि सुबह कई ग्रामीण चाय पीने के लिए दुकान पर बैठे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने ठेले में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ठेला दुकान में घुस गया। उन्होंने बताया कि सुरेश महतो, भगत महतो और झड़ी लाल रजक की हालत चिंताजनक है। हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने जानकारी दी कि कार एक बरात से लौट रही थी। तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। सभी घायल सुंदरपुर गांव के चांय टोला के निवासी हैं। टेंपू सड़क किनारे खड़े रोलर से जा टकराई, कई घायल इसी बीच दूसरी दुर्घटना दुर्गापुर मोड़ के पास हुई, जहां लखीसराय की ओर से आ रही एक टेंपू सड़क किनारे खड़े रोलर से जा टकराई। हादसे में टेंपू चालक मो. जाफिर (24), मो. गुड्डू (22) और मो. तस्लीम (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों लखीसराय जिले के इंग्लिश गांव के निवासी हैं और बकरी–खस्सी की खरीद–फरोख्त का काम करते हैं। एएसआई शिवपूजन प्रसाद सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण चालक का नियंत्रण हट गया। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दे दी है।
https://ift.tt/9Pxfutj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply