पूर्णिया में तेज रफ्तार यात्री बस ने सड़क पर पैदल चल रहे मजदूर को रौंद डाला। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है। हादसा पूर्णिया धमदाहा स्टेट हाईवे-65 पर नूरी चौक के पास हुआ। मृतक की पहचान के. नगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड के वार्ड-5 चक परोरा निवासी मोहम्मद शफीक के बेटे मोहम्मद लालो (32) के रूप में हुई है। मृतक शादीशुदा है। वो अपने पीछे दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की छोड़ गया। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता मोहम्मद शफीक ने बताया कि बेटा मोहम्मद लालो रोजाना की तरह घर से कामकाज के लिए मरंगा बियडा स्थित मोहम्मद फारूक के गेराज गया था। वो गराज में मजदूरी का काम करता था। तेज रफ्तार बस ने कुचला काम खत्म होने पर गराज से वापस टोटो पकड़ कर घर लौट रहा था। पूर्णिया -धमदाहा स्टेट हाईवे 65 पर नूरी चौक के पास टोटो से उतर कर घर जाने के लिए पैदल रोड क्रॉस कर रहा था। तभी धमदाहा से आ रही BR11PC9972 नंबर प्लेट वाली तेज़ रफ्तार बस ने उन्हें रौंद डाला। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस से कुचले जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग निकला। स्थानीय ग्रामीणों ने के.नगर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। युवक की मौत के बाद से मां पिता, पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी देते हुए के.नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है और बस को जब्त कर थाने लाया गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/1kKPx2W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply