DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

41 नक्सलियों ने छोड़े हथियार, 32 पर था 1.19 करोड़ का इनाम, छत्तीसगढ़ में पुलिस को बड़ी सफलता

छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में 12 महिलाओं समेत कुल 41 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, 32 नक्सलियों पर कुल 1.19 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में बुधवार को 12 महिलाओं समेत कुल 41 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, 32 नक्सलियों पर कुल 1.19 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

इसे भी पढ़ें: हिडमा समर्थकों को इंडिया गेट पर ही राष्ट्रवादी प्रदर्शनकारियों ने दिया जवाब, ”जिस घर से हिडमा निकलेगा, उस घर में घुसकर मारेंगे”, ”दिल्ली पुलिस तुम लट्ठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं”

1.19 करोड़ रुपये का इनाम घोषित

आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों ने संविधान में अपनी आस्था व्यक्त की और लोकतांत्रिक ढांचे के भीतर एक सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन जीने की शपथ ली। राज्य की पुनर्वास नीति के तहत, उनमें से प्रत्येक को 50,000 रुपये की तत्काल प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

किसने आत्मसमर्पण किया?

आत्मसमर्पण करने वाले 41 नक्सलियों में से चार पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) बटालियन संख्या 1 और माओवादियों की विभिन्न कंपनियों के सदस्य थे, तीन एरिया कमेटियों के, 11 प्लाटून और एरिया कमेटियों के पार्टी सदस्य, दो पीएलजीए सदस्य, चार मिलिशिया प्लाटून कमांडर, एक डिप्टी कमांडर, छह मिलिशिया प्लाटून सदस्य और बाकी प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के प्रमुख संगठनों से जुड़े थे। अधिकारी ने बताया कि इन 41 में से 39 नक्सली माओवादियों के दक्षिण उप-क्षेत्रीय ब्यूरो के सदस्य थे। ये सभी दंडकारण्य विशेष जोनल कमेटी, तेलंगाना राज्य कमेटी और प्रतिबंधित संगठन के धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा संभागों से जुड़े थे। 

आत्मसमर्पित माओवादियों में नौ माओवादीपंडरू हपका उर्फ ​​मोहन (37), बंदी हपका (35), लक्खू कोर्सा (37), बदरू पुनेम (35), सुखराम हेमला (27), मंजुला हेमला (25), मंगली माडवी उर्फ ​​शांति (29), जयराम कडियाम (28), और पंडो मडकम उर्फ ​​चांदनी (35) – प्रत्येक पर 8 लाख रुपये का इनाम था।

इसके अलावा, तीन माओवादियों पर 5-5 लाख रुपये, 12 माओवादियों पर 2-2 लाख रुपये और आठ माओवादियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम था।


https://ift.tt/Sq07gCN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *