रायबरेली में SIR (सिस्टेमैटिक इलेक्टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम) प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस प्रक्रिया में लगे बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अप्रशिक्षित हैं। हालांकि, जिला प्रशासन इन दावों को खारिज करते हुए प्रक्रिया को सही बता रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ग्रामीण स्तर पर तैनात BLOs ग्रामीणों को SIR प्रक्रिया की सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। वे फॉर्म भरने की प्रक्रिया को भी सुचारू रूप से पूरा करने में असमर्थ हैं। तिवारी ने आशंका जताई कि इससे भविष्य में मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रह सकते हैं। उन्होंने मांग की कि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए ताकि कार्य को ठीक से अंजाम दिया जा सके। इस मामले पर सहायक निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ जी ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसरों को चार चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है। BLOs के साथ जिले के अधिकारियों की एक निगरानी समिति भी तैनात की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि समय-सीमा बढ़ाने का निर्णय निर्वाचन आयोग का है, जिला प्रशासन केवल आयोग के निर्देशों का पालन करता है।
https://ift.tt/cuxSPCz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply