जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को संवैधानिक मूल्यों के पालन की शपथ दिलाई गई। यह आयोजन डॉ. अंबेडकर छात्रसंघ द्वारा किया गया था। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद यादव ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष संविधान की उद्देशिका का पाठ कराया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान केवल शासन का दस्तावेज नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और बंधुत्व का जीवंत प्रतीक है। मुख्य वार्डेन प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने संविधान को लोकतंत्र की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि संविधान नागरिकों को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में संविधान ने नागरिक चेतना को दिशा दी है। उन्होंने मीडिया विद्यार्थियों से संविधान के मूल भाव को समाज तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाने पर जोर दिया। दतोपंत ठेगड़ी विधि संस्थान के निदेशक प्रो. विनोद गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान एक जीवंत दस्तावेज है, जो समय और परिस्थिति के अनुरूप स्वयं को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है। उन्होंने विद्यार्थियों से न्यायसंगत समाज निर्माण के लिए कार्य करने का आग्रह किया। डॉ. अंबेडकर छात्रसंघ के गौरव कुंद्रा ने बाबा साहेब के आदर्शों पर प्रकाश डाला। समारोह का संचालन अक्षय प्रताप ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अंकुर सोनकर ने किया। इस अवसर पर डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. अनुराग मिश्र, डॉ. राहुल राय, अजीत कुमार, शुभम गौतम, मूलचंद गौतम, मोनू कुमार, बीरू गौतम, दीपू गौतम, शिवम कुमार, रवि कुमार, खुशी कन्नोजिया सहित कई लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/rCUle8B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply