हरियाणा के नूंह जिले से केंद्रीय जांच एजेंसी और पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तारी किया है। युवक की पहचान तावड़ू खंड के गांव खरखड़ी के रहने वाले रिजवान पुत्र जुबेर के रूप में हुई है। रिजवान एडवोकेट है और गुरुग्राम कोर्ट में प्रैक्टिस करता है। उसके खिलाफ तावड़ू सदर थाने में देश विरोधी गतिविधियों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें रिजवान पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान स्थित कुछ लोगों से ऑनलाइन संपर्क किया और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन किया। खुफिया एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि इस साल नूंह (मेवात ) क्षेत्र में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यह तीसरी गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले गांव राजाका निवासी अरमान और गांव कांगरका निवासी मोहम्मद तारीफ को जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरमान दो बार और तारीफ ने तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की थी। वहीं दोनों आईएसआई के संपर्क में आए। फिलहाल, ये दोनों जेल में बंद है। कोर्ट में इनके मामले विचाराधीन है। यहां जानिए कैसे एनआईए के हत्थे चढ़ा रिजवान… नूंह से इस साल तीन की गिरफ्तारी, कर रहे थे जासूसी… 16 मई को राजाका गांव के अरमान को गिरफ्तार किया था
इस साल नूंह से यह तीसरी गिरफ्तारी हुई है, जिनमें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगे है। इससे पहले 16 मई को बड़कली चौकी से राजाका गांव के अरमान को गिरफ्तार किया गया था। अरमान 12वीं पास है। उसने ITI का कोर्स किया है। वो एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता था। 24 साल के अरमान की 6 साल पहले शादी हुई थी। परिवार में पत्नी, तीन बच्चे और 5 भाई हैं। उसके अब्बू जमील गांव के सरपंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जेल में बंद हैं। पुलिस के मुताबिक, अरमान से जो डॉक्यूमेंट मिले थे, उनमें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के सबूतों का जिक्र है। अरमान बीते कुछ महीने में दो बार पाकिस्तान गया है। 17 मई को कांगरका गांव से मोहम्मद तारीफ हुआ था अरेस्ट
अरमान की तरह ही तावड़ू के कांगरका गांव में रहने वाला मोहम्मद तारीफ पर पाकिस्तानी हाई कमीशन के संपर्क में होने और सीक्रेट जानकारी शेयर करने का आरोप है। तारीफ भी तीन बार पाकिस्तान जा चुका है। वह 10 भाई-बहन में दूसरे नंबर का है। वह खुद को डॉक्टर बताता था, लेकिन उसने इसकी पढ़ाई नहीं की। तबीयत खराब होने पर लोगों को गोलियां देता था। तारीफ को 17 मई को अरेस्ट किया गया था। एक वीडियो में उसने जासूसी की बात कबूल की थी। गिरफ्तारी के दो दिन बाद यह वीडियो सामने आया था। आरोप है कि वह वीजा दिलवाने में मदद कर लोगों को पाकिस्तान भेजता था। इसमें पाकिस्तानी अफसर आसिफ बलोच और जफर उसका साथ देते थे। इसके एवज में वो 8-10 हजार रुपए लेता था। अधिकारी और तारीफ ये पैसे आधे-आधे बांट लेते थे। नूंह से पकड़े गए जासूसी करने के आरोपी, देखें इन्फोग्राफिक्स… ———————- ये खबर भी पढ़ें…
नूंह में दूसरा पाकिस्तानी जासूस पकड़ा:CM सैनी ने बुलाई मंत्रियों-विधायकों की बैठक; यूट्यूबरों के लिए नियम बनेंगे; हरियाणा-पंजाब में अब तक 9 गिरफ्तार हरियाणा और पंजाब में पिछले 11 दिनों में जासूसी के आरोप में 9 लोग पकड़े जा चुके हैं। इसमें हरियाणा के 5 लोग शामिल हैं। इसको लेकर अब सैनी सरकार एक्शन मोड़ में है। यूट्यूबर के लिए भी दूसरे मीडिया कर्मियों की तरह नियम होने चाहिए। हर विषय पर गहराई से मंथन किया जाएगा। (पूरी खबर पढ़ें)
https://ift.tt/9MLqTZA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply