अम्बेडकरनगर के महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर में नर्सों की कमी जल्द दूर होगी। शासन से 56 नई नर्सें मिलेंगी, जिससे मरीजों के इलाज में सुधार होगा। इन नर्सों की काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि कॉलेज में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती होते हैं। मरीजों की देखभाल के लिए करीब 350 नर्सों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन अभी केवल 76 नर्सें ही तैनात हैं। इस कमी के कारण मरीजों की देखभाल में कुछ समस्या आ रही थी, जिसे देखते हुए शासन से नर्सों की मांग की गई थी। मार्च में कुछ नर्सों का चयन हुआ था, जिनकी काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। जिन नर्सों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं हुआ था, उनके लिए शासन ने चार दिन निर्धारित किए हैं। यह प्रक्रिया कल से शुरू होकर अगले दो दिन चलेगी, जिसमें सभी नर्सें अपने दस्तावेज जमा करेंगी। इन दस्तावेजों को स्कैन कर डीजी ऑफिस और शासन को भेजा जाएगा। डॉ. यादव ने उम्मीद जताई कि जल्द ही 56 नर्सें मिलेंगी, जिनमें 50 महिला और 6 पुरुष होंगे। इन नई नियुक्तियों से मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा।
https://ift.tt/29LOswc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply