मेरठ के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेंद्र सिंह के लखनऊ में बने मकान में चोरों ने चोरी करने के बाद सबूत मिटाने के लिए घर में आग लगा दी । डाॅक्टर ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई वह मेरठ में मौजूद थे और उनका घर भी बंद था। आसपास के लोगों ने जब धुआं उठता देखा तो उन्होंने डॉक्टर को फोन के घटना की जानकारी दी। महीनों से बंद था मकान डॉ. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ के मकान में उनकी माता जी रहती हैं। कुछ दिन पहले उनको चोट लगाने के कारण वह हमारे पास मेरठ ही आ गई थी। इसके बाद हमने हमारे एक परिचित के माध्यम से घर की सुरक्षा के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड को रखा गया था। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने फोन कर घर में चोरी एवं आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन ने देखा कि सिक्योरिटी गार्ड लापता है और आग बुझाने के लिए दमकल एवं पुलिस मौके पर मौजूद हैं। पोर्च में स्थित कमरों के ताले टूटे पाए गए। करीब 30 मिनट की कार्रवाई के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गार्ड पर चोरी और आगजनी का शक डॉ ने बताया कि उनके रिश्तेदारों का कहना है कि घटना को अंजाम सिक्योरिटी गार्ड ने दिया हो सकता है, क्योंकि घटना के बाद से उसका फोन बंद है और वह मौके से गायब है। उनका आरोप है कि चोरी की जानकारी छिपाने के लिए ही घर में आग लगाई गई। आग लगने से घर में रखा लगभग सारा गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया है जांच के बाद दर्ज होगी एफआईआर एफएसओ धर्मपाल सिंह ने बताया कि रिश्तेदारों ने चोरी की आशंका जताई है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग accidental थी या जानबूझकर लगाई गई। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद जांच के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
https://ift.tt/IUcSHNF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply