नवादा साइबर पुलिस ने फेसबुक पर लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये ठग आकर्षक फोटो-वीडियो का इस्तेमाल कर हजारों-लाखों रुपए ऐंठते थे। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर एसडीपीओ राहुल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमीपुर और गुरम्हा गांवों में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जाता था। फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को लुभाते थे अपराधी फेसबुक पर लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल बनाते थे। इन प्रोफाइलों पर वे आकर्षक फोटो-वीडियो पोस्ट कर लोगों को लुभाते थे। जो लोग कमेंट में अपना नंबर देते थे, उन्हें फोन कर लड़की से बात कराने या डेट पर ले जाने का लालच दिया जाता था। ठग पीड़ितों से पहले अपॉइंटमेंट फीस के नाम पर 499 रुपए मंगवाते थे। इसके बाद, वे विभिन्न बहाने बनाकर लगातार पैसे ऐंठते रहते थे। तीनों मिलकर चला रहे थे रैकेट कुछ पीड़ितों को धनी फाइनेंस ऐप से लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस के बहाने भी ठगा गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में आमीपुर गांव का 29 वर्षीय बल्लभ राज, गुरम्हा गांव निवासी जयनाथ प्रसाद का बेटे 31 वर्षीय मनीष कुमार और विष्णु देव प्रसाद का बेटे 32 वर्षीय शैलेश प्रसाद शामिल हैं। ये तीनों मिलकर इस साइबर ठगी रैकेट को चला रहे थे।
https://ift.tt/XKAJptz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply