लखनऊ के राजभवन राजभवन, ब्रह्मकुमारी राजयोग प्रशिक्षण केंद्र गुलजार उपवन मोहनलालगंज (सुल्तानपुर रोड) और डिफेंस एक्सपो ग्राउंड सेक्टर-15 वृंदावन योजना होने वाल कार्यक्रम के तहत कानपुर में रूट डायवर्जन और नो-एंट्री की व्यवस्था लागू रहेगी। कार्यक्रम के दौरान आने वाले भारी वाहनों की संख्या को देखते हुए कानपुर नगर में भारी वाहनों का डायवर्जन 27 नवंबर से ही शुरू हो जाएगा, जो 28 नवंबर तक लागू रहेगा। डायवर्जन की व्यवस्था 27 नवंबर की रात 8 बजे से शुरू हो जाएगी, जो 28 नवंबर को कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगी। इस तरह से रहेगा रूट डायवर्जन -बांदा, हमीरपुर, महोवा की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें लखनऊ होकर अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर बलिया गाजीपुर आजमगढ़ आदि जनपदों को जाना है।ऐसे वाहन घाटमपुर चौराहा से दाहिनें मुड़कर चौड़ागरा, फतेहपुर, लालगंज, बछरावा हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। -इटावा, औरैया, झांसी, कानपुर देहात की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें लखनऊ होकर अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर बलिया गाजीपुर आजमगढ़ आदि जनपदों को जाना है। यह वाहन रामादेवी फ्लाईओवर से दाहिने मुड़कर महाराजपुर, चौड़गरा, फतेहपुर, लालगंज, बछरावा हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। -कन्नौज व कानपुर शहर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें लखनऊ होकर अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जनपदों को जाना है। यह सभी वाहन रामादेवी चौराहा से महाराजपुर, चौड़गरा, फतेहपुर, लालगंज, बछरावा हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। एंबुलेंस-इमरजेंसी वाहन को छूट, हेल्पलाइन जारी रूट डायवर्जन के दौरान एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को इन बाध्यताओं से छूट प्रदान की जाएगी। यह सभी वाहन ग्रीन कॉरीडोर बनाकर पास कराए जाएंगे। वहीं सभी राहगीरों से अपील की गई है कि वह यातायात नियमों का पालन करते हुए डायवर्जन को फॉलो करें। किसी तरह की असुविधा होने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9305104340 और ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9305104387 पर संपर्क कर सकते हैं।
https://ift.tt/4KzVGAe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply