मधनिषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को कटिहार विकास भवन के सभागार में ‘नशा मुक्ति दिवस’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनैश कुमार मीणा, एसएसपी अभिजीत सिंह, उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नशामुक्त समाज के निर्माण के संकल्प के साथ हुई। सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने नशा मुक्ति की शपथ ली। संविधान दिवस और नशा मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर जिलाधिकारी मनैश कुमार मीणा ने जिलेवासियों को संविधान दिवस और नशा मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि राज्य और जिला स्तर पर नशा मुक्ति को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के विभिन्न विद्यालयों में भी नशा मुक्ति से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। नशा मुक्ति अभियान एक सामूहिक परिवर्तन का प्रयास – डीएम डीएम ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान एक सामूहिक परिवर्तन का प्रयास है, जिसमें समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति के नशे की लत में होने की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें या नजदीकी नशा मुक्ति केंद्र में उसकी मदद कराएं। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत काफी सकारात्मक उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। कार्यक्रम में प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही, उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्पाद विभाग को भी सम्मानित किया गया।
https://ift.tt/76dVaco
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply