हरियाणा के DGP ओपी सिंह को थार और बुलेट पर दिए गए बयान के बाद गुरुग्राम के एक थार मालिक ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। थार मालिक ने नोटिस में लिखा कि DGP के बयान बयान के बाद समाज में मेरा मजाक बनाया जाने लगा। इससे परेशान होकर मैंने थार चलानी छोड़ दी। इसलिए वह अपने बयान को लेकर माफी मांगें। अगर 15 दिन में उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह कानूनी कार्रवाई कराएंगे। DGP ओपी सिंह ने 8 नवंबर को गुरुग्राम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बयान दिया था। उन्होंने कहा था, पुलिस सारी गाड़ियों को नहीं पकड़ेगी, केवल थार और बुलेट वालों को पकड़ेंगे। थार और बुलेट से सारे बदमाश चलते हैं। जिस तरह की गाड़ी का चॉइस है वो माइंड सेट शो करता है। थार लेंगे स्टंट करेंगे। जिसके पास भी थार होगी दिमाग घुमा हुआ होगा उसका। थार गाड़ी नहीं है एक स्टेटमेंट है, कि हम ऐसे हैं। ठीक है भुगतो जी। दोनों मजे थोड़ा ना होंगे, दादागिरी भी हो और फंसे भी ना, दोनों कैसे होगा”। अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए थार मालिक ने नोटिस में क्या लिखा… दुष्यंत चौटाला ने पूछा था- क्या खट्टर और मैं भी दुष्यंत ने CM से पूछा था- आपने बुलेट चलाई है?
DGP के बयान के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने X हैंडल पर CM नायब सैनी को टैग करते हुए पूछा था- “क्या आपने भी कभी थार या बुलेट चलाई है?” इस पोस्ट में दुष्यंत ने अपने और पूर्व CM एवं मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की बुलेट चलाते ही फोटो डाले। तीसरी फोटो में कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के नेता तेजस्वी यादव एक ऑफ-रोड स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) में बैठे दिख रहे हैं। 3 फोटो के इस कोलाज के ऊपर दुष्यंत ने DGP का बयान लिखा है- “थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं।” फोटो के नीचे सवाल लिखा है- “DGP साहब! तो क्या ये भी।
https://ift.tt/QoWRZCm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply