सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के चांदूपुर गांव में पारिवारिक विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया। दबंग सुनील कुमार ने अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर काली प्रसाद के घर पर धावा बोल दिया। आरोप है कि इस दौरान अवैध असलहे से फायरिंग की गई, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। हमलावरों ने घर पर ईंट-पत्थर भी चलाए, जिसमें एक महिला घायल हो गई। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपियों को असलहा लहराते और मारपीट करते देखा जा सकता है। पीड़ित काली प्रसाद ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 में सुनील के खिलाफ धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। तब से आरोपी पक्ष सुलह के लिए लगातार दबाव बना रहा था। पीड़ित का आरोप है कि समझौता करने से इनकार करने पर सुनील और उसके परिवार ने गुस्से में आकर घर पर हमला किया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए लेकिन आरोपी मौके से भाग निकले। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना की शिकायत करने वे थाने पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद एसओ ने उन्हें घंटों बैठाए रखा। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी तहरीर बदलवाने की कोशिश की और मामले को कमजोर करने का प्रयास किया। परिजनों के मुताबिक, फायरिंग और मारपीट की स्पष्ट शिकायत के बावजूद पुलिस ने गंभीर धाराओं में कार्रवाई करने के बजाय दोनों पक्षों पर केवल 151के तहत निरोधात्मक कार्रवाई कर पल्ला झाड़ लिया। उधर, गांव में हुई इस वारदात से ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि दबंग आए दिन विवाद खड़ा करते रहते हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण उनकी हिम्मत बढ़ती जा रही है। पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग की है और आरोप लगाया है कि यदि कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच का हवाला दे रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि गांव में शांति बहाल रह सके।
https://ift.tt/4Fp1qQr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply