मधेपुरा में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नियोजनालय की ओर से 29 नवंबर को एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे संयुक्त श्रम भवन में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया जाएगा। कैंप में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी लरविन कुमार ने बताया कि मधेपुरा LIC कार्यालय द्वारा बीमा सखी के कुल 25 पदों पर बहाली की जाएगी। पदों के लिए निर्धारित योग्यता न्यूनतम दसवीं पास है। चयनित अभ्यर्थियों को 7000 रुपये मानदेय मिलेगा। साथ ही बीमा पर कमीशन भी दिया जाएगा। इसके लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। बीमा सखी का कार्य क्षेत्र मधेपुरा ही रहेगा। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर पंजीयन होना आवश्यक कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल पर पंजीयन होना आवश्यक है। जिन अभ्यर्थियों का पंजीयन अभी तक नहीं है, उन्हें नियोजनालय द्वारा सलाह दी गई है कि वे अपना पंजीयन कर लें, ताकि जॉब कैंप में शामिल होने में किसी प्रकार की बाधा न आए। नियोजन की शर्तों के लिए नियोक्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन की शर्तों के लिए नियोक्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिला नियोजनालय केवल रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोगी की भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रोजगार शिविर का लाभ उठाएं।
https://ift.tt/vcQKND8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply