उन्नाव के सदर कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र की काजल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। काजल की शादी को केवल छह महीने हुए थे। उसकी ससुराल लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में है, जहां पिछले तीन दिनों से उसकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी। बुधवार सुबह काजल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार, काजल (24) के पति आशीष मिश्रा जैविक खाद और गौशाला संचालन के व्यवसाय से जुड़े हैं। सोमवार को काजल के मायके वालों को फोन पर सूचना मिली कि उसकी तबीयत अत्यंत खराब है। मायके पक्ष का आरोप है कि काजल को उसके जेठ, जेठानी, पति और ससुर ने मिलकर चूहा मारने की दवा खिलाई थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बताया गया कि काजल की तबीयत बिगड़ने पर पड़ोसियों को जानकारी हुई, जिसके बाद पड़ोसियों ने ही मायके पक्ष को सूचित किया। परिजन तुरंत लखनऊ पहुंचे और काजल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। वहां कुछ सुधार हुआ, लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार को परिजन काजल को जिला अस्पताल उन्नाव लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद रात में उसकी हालत फिर गंभीर हो गई। इसके बाद उसे उन्नाव मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद बुधवार सुबह काजल ने दम तोड़ दिया। काजल की मौत से मायके पक्ष में कोहराम मच गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष दहेज के लिए लगातार काजल को प्रताड़ित करता था। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया था और काजल पिछले छह महीनों से मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी, हालांकि उसने कभी खुलकर शिकायत नहीं की। परिजनों ने जेठ, जेठानी, पति और ससुर पर काजल को जहर देकर मारने का सीधा आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर प्राप्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी, जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/SDIyl6s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply