मेरठ के मेड़ा परिसर में बुधवार को हिंदु स्वाभिमान परिषद और गोरखनाथ कामधेनु सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया । उनका कहना है कि अधिकारी लगातार अवैध कामों को पैसे लेकर कर रहे हैं, इस से सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है। 500 रूपये गज में मिल रही परमिशन हिंदु स्वाभिमान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने बताया कि हम पिछले चार महीनों में लगातार लगभग 21 अवैध निर्माण और कॉलोनी की लिखित सूचना MDA के अधिकारियों को देते आ रहे हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। MDA के अभियंता राकेश राणा, अर्पित यादव, प्रमोद वर्मा, नरेंद्र मारकंडे की टीम अवैध कॉलोनियों पर जाती है और 500 रूपये गज के हिसाब से वहां से पैसा लेकर आ जाती है। हमारे पास धमकियां भी आती हैं उन्होंने बताया कि हम जिन अवैध निर्माणों की शिकायत करते हैं , MDA के लोग उसका निस्तारण न कर हमारे फोन नंबर उनको दे देते हैं। हमारे पास लगातार धमकी भरे फोन भी आते रहते हैं। ऐसा एक मुकदमा हमारे द्वारा गंगानगर थाने में भी दर्ज कराया गया है। सचिव और वीसी नहीं करते मुलाकात प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार मेड़ा के सचिव और वीसी से मुलाकात के लिए समय मांगा जाता है लेकिन वे नहीं मिलते हैं। अगर हमारी सभी मांगों पर संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवई नहीं होती है तो हम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मेड़ा परिसर में करेंगे।
https://ift.tt/ZcVUJmI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply