रामपुर के बाजपुर मार्ग पर डंपर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल 18 वर्षीय युवक समीर की उपचार के दौरान मौत हो गई। समीर अजमेर से अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए स्वार आए थे। इस हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव गूलड़ पीपलसाना निवासी रफी अहमद का अजमेर में कोट-पैंट सिलाई का कारखाना है। समीर भी वहीं काम कर अपने पिता का सहयोग करते थे। परिवार में उनके चचेरे भाई की शादी होने वाली थी, जिसके लिए समीर घर आए हुए थे। यह हादसा मंगलवार देर शाम उस समय हुआ जब समीर किसी घरेलू कार्य से बाइक पर स्वार आ रहे थे। स्वार-बाजपुर मार्ग स्थित गांव जामिन गंज के निकट स्वार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस की मदद से घायल समीर को तत्काल सीएचसी ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस से किसी भी कानूनी कार्रवाई की मांग न करने का अनुरोध किया। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि परिजनों के इनकार के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जिस घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां पूरा माहौल गम में डूब गया। सोमवार को नम आंखों के बीच परिजनों ने समीर को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
https://ift.tt/tnBeFOz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply