दरभंगा में मंगलवार देर रात चाय-नाश्ते की दुकान में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान दुकान के अंदर रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। काउंटर समेत पूरा सामान जलकर राख हो गया। 7 हजार कैश भी जला है। करीब डेढ़ लाख के नुकसान की आशंका है। दुकान के मालिक महेश्वर पासवान की पत्नी रामसखी देवी ने रोते हुए कहा कि सब कुछ खत्म हो गया। स्थानीय विधायक से मदद की गुहार लगा रही हूं। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में देर रात बाइक चोरी की कई घटनाएं हुई। आशंका जताई जा रही है कि उसी गिरोह ने दुकान में आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया है। चोर पहले एक बाइक को गांव से करीब एक किलोमीटर बाहर ले जाकर आग के हवाले कर गए, इसके बाद देर रात लगभग 11:30 बजे दुकान में आग लगा दी गई। प्रशासन से पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बाबर अली खान ने कहा कि परिवार चाय-नाश्ता बेचकर अपना गुजर-बसर करता था। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान, पैसा, गैस सिलेंडर सब जलकर राख हो गया। लगातार बाइक चोरी और अब आगजनी की घटना से गांव में जंगलराज जैसा माहौल बन गया है। प्रशासन रात 2 से 11 बजे तक सुनसान इलाकों में लगातार गश्ती बढ़ाए, ताकि लफंगे और अपराधी तत्वों पर लगाम लग सके। हल्ला करने पर गाड़ी छोड़कर भाग गया वहीं, ग्रामीण बाबर अंसारी ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे चार-पांच लोग घर पर पहुंचे। चार लोग बाहर थे, एक अंदर आया। हमारे घर पर चार-पांच बाइक थी। अपाचे बाइक को बाहर निकाल लिया। मेरी भाभी ने आवाज दी कि कोई गाड़ी लेकर जा रहा है। हम लोग बाहर निकले, हल्ला किया तो वे लोग मास्क पहने हुए बाइक छोड़कर फरार हो गए। बाद में जानकारी मिली कि दूसरे घर से बाइक गायब हो गई है और रात में दुकान में आग लगा दी गई। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस सूचना मिलते ही कमतौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दरोगा राजकिशोर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी, संदिग्धों की गतिविधियों और बाइक चोरी की घटनाओं को जोड़कर जांच की जा रही है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग इधर, अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में देर रात लगी भीषण आग ने एक परिवार का सब कुछ छीन लिया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो मवेशी, एक बाइक सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़िता ममता देवी ने बताया कि रात में खाना खाकर बच्चों के साथ सोई हुई थी। अचानक घर में आग लग गई। पड़ोसी ने धुआं और लपटें देखकर शोर मचाकर हमें जगाया। आंख खुलते ही घर के अंदर धुआं और आग की लपटें देख हम घबरा गए। पहले किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला। जब दोबारा अंदर गए तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। किसी तरह से बछड़े को बचाने में सफल रही। एक साल पहले बाइक खरीदी थी, वो भी जलकर राख हो गई। रिपोर्ट के आधार पर सरकारी सहायता अंचलाधिकारी कुमार शिवम ने कहा कि राजस्व टीम को निरीक्षण के लिए भेजा गया है। जांच कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। नियमों के अनुसार प्रभावित परिवार को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
https://ift.tt/jt1M2xz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply