अररिया में पुलिस ने 56,164 रुपए की लूट की एक घटना का खुलासा किया है, जिसमें चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। लूट का शिकार बताने वाला भारत माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड का मैनेजर नंदन कुमार ही इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड निकला। उसने पैसे गबन करने के इरादे से झूठी लूट की कहानी गढ़ी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। सिमराहा थाना क्षेत्र में 21 अप्रैल को हुई इस घटना के संबंध में, भरगामा थाना क्षेत्र के चरैया वार्ड नंबर-12 निवासी नंदन कुमार ने सिमराहा थाना में एक आवेदन दिया था। उसने आरोप लगाया था कि औराही-मानिकपुर के बीच मुशहरी टोला के पास दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने उससे कलेक्शन की 56,164 रुपए की राशि लूट ली। CCTV की मदद से हुआ खुलासा मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। तकनीकी जांच और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का विश्लेषण भी किया गया। जांच के दौरान, मैनेजर नंदन कुमार के बयानों में बार-बार विरोधाभास पाया गया, जिससे पुलिस का शक गहरा गया। उसकी मोबाइल सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) की जांच से पता चला कि घटना के बताए गए समय और स्थान पर उसका फोन मौजूद नहीं था। लोकेशन पूरी तरह से मेल नहीं खा रही थी। शक गहराने पर, 24 नवंबर को नंदन कुमार से सख्ती से पूछताछ की गई। दबाव में आकर उसने स्वीकार किया कि उसने ग्राहकों से वसूली गई पूरी राशि का गबन कर लिया था और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी लूट की कहानी बनाई थी। मां के खाते में जमा कराए थे 28,500 रुपए पुलिस ने नंदन कुमार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर 28,500 रुपए बरामद किए गए, जो उसने अपनी मां के बैंक खाते में जमा करा दिए थे। बाकी राशि वह खर्च कर चुका था। आवश्यक पूछताछ के बाद, आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
https://ift.tt/FguaMvw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply