DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पलाश-स्मृति शादी में नया सस्पेंस:मिस्ट्री गर्ल ने सोशल मीडिया से सभी पोस्ट डिलीट कीं, अकाउंट भी प्राइवेट किया

महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की शादी पोस्टपोन होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच मैरी डि’कोस्टा नाम की महिला के साथ पलाश की एक चैटिंग वायरल हो रही है। इसी के बाद उस महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट दी हैं और अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए यह भी लिखा था की मैं कभी उससे नहीं मिली। स्मृति और पलाश की शादी पोस्टपोन होने के बाद मंगलवार को दिनभर एक मुद्दा छाया रहा और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश पर स्मृति को धोखा देने जैसी बातें सोशल मीडिया पर फैलती रहीं। यह बवाल शुरू हुआ जब एक कथित चैट वायरल हुई, जिसमें कहा जा रहा है कि पलाश और एक कोरियोग्राफर के बीच बातचीत हुई। हालांकि इस वायरल चैट की कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं दोनों परिवार की तरफ से भी इस चैट को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जिस महिला के साथ पलाश की चैट वायरल होने का दावा किया जा रहा है, उस महिला ने अपने अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट करने के पहले लिखा था कि पॉइंट ये है कि मैं कभी उससे नहीं मिली। स्मृति के पिता की हुई छुट्टी स्मृति मंधाना के पिता की हॉस्पिटल से छुट्टी हो गई है। सोर्स का कहना है की उनकी एंजियोग्राफी हुई थी, जिसमें हार्ट में ब्लॉकेज की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि स्मृति और पलाश की शादी के ठीक पहले यानी रविवार सुबह स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। 23 नवंबर को होना थी शादी स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को सांगली में होनी थी। हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसी सभी रस्में पहले ही संपन्न हो चुकी थीं। परिवार और करीबियों के बीच खुशी का माहौल था, लेकिन शादी से कुछ घंटे पहले ही स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई। नाश्ता करते समय उन्हें गंभीर असहजता महसूस हुई और बाद में हार्ट-अटैक जैसे लक्षण सामने आए। मां ने बताया पूरा घटनाक्रम पलाश की मां अमिता ने असली घटना का खुलासा किया। अमिता मुछाल ने कहा, “पलाश ने जैसे ही सुना कि स्मृति के पिता को हार्टअटैक आया है, वह रोने लगा। हम उन्हें येलो फीवर की वजह से बाहर नहीं जाने दे रहे थे, लेकिन पलाश उनसे जाकर मिलना चाहता था। पलाश श्रीनिवास जी की बहुत इज्जत करता है। यह खबर उसके लिए बहुत बड़ा झटका थी। तब पलाश ने सबसे पहले कहा, ‘पहले पिता की तबीयत ठीक होने दो, फिर हम शादी करेंगे।’ पलाश ने ही सबसे पहले शादी टालने का फैसला किया था। स्मृति के पिता के हॉस्पिटल में भर्ती होने के कुछ ही घंटों में खबर आई कि पलाश को भी बेचैनी की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शादी से पहले दो बड़ी दिक्कतों ने दोनों परिवारों पर स्ट्रेस में डाल दिया है और अब सबका ध्यान श्रीनिवास मंधाना की हेल्थ को बेहतर बनाने पर है। डॉक्टर ने स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की हेल्थ के बारे में यह कहा था अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. नमन शाह ने स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की हेल्थ के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि सुबह 11.30 बजे श्रीनिवास मंधाना को बाईं ओर सीने में तेज दर्द महसूस होने के बाद हार्टअटैक के लक्षण दिखने लगे। उन्हें तुरंत सांगली के सर्वहित अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेंटर में शिफ्ट किया गया। उनके कार्डियक एंजाइम में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है, इसलिए उन्हें लगातार ऑब्जर्वेशन में रखना जरूरी है। हमारे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रोहन थानेदार ने भी उनकी जांच की है। इको कार्डियोग्राम में कोई नई सीरियस बात नहीं मिली। डॉ. शाह ने कहा, “उन्हें लगातार ECG मॉनिटरिंग की जरूरत है और जरूरत पड़ने पर एंजियोग्राफी भी करवानी पड़ सकती है। उनका ब्लड प्रेशर अभी थोड़ा बढ़ा हुआ है, इसलिए लगातार मॉनिटरिंग जरूरी है। यह शायद फिजिकल या मेंटल स्ट्रेस की वजह से है। शादी की तैयारियों, भीड़ और सीजन के बहुत ज़्यादा स्ट्रेस ने भी इस पर असर डाला होगा। स्मृति-पलाश की शादी की डेट पर कोई अपडेट नहीं पिता की तबीयत खराब और शादी टालने के फैसले के बाद स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी प्री-वेडिंग तस्वीरें और वीडियो हटा दिए हैं। टीम इंडिया की साथी खिलाड़ियों जैसे जेमिमा ने भी अलग-अलग प्री-वेडिंग सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिए हैं, जिसके बाद अलग-अलग बातें की जा रही हैं। हालांकि, परिवार ने अभी तक शादी की नई तारीख का ऐलान नहीं किया है, जिससे फैंस में कंफ्यूजन बनी हुई है और सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल गई हैं। कौन हैं मैरी डि’कोस्टा, जिनसे जोड़ा जा रहा शादी का विवाद स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं। इनमें एक दावा यह भी था कि शादी में आई कोरियोग्राफर के साथ किसी तरह के विवाद के कारण सारी घटना हुई हैं। हालांकि दैनिक भास्कर इन दावों की पुष्टि नहीं कर रहा है। लेकिन इन दावों का केंद्र बनीं कोरियोग्राफर मैरी डि’कोस्टा कौन है? ये जानकारी लेने की कोशिश की गई है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, मैरी के बारे में पब्लिक डोमेन में बहुत ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। केवल इतना पता लगा है कि वह कोरियोग्राफर हैं, जो शादी समारोह से जुड़े डांस आयटम्स की निगरानी कर रही थीं। उनके और पलाश के बीच ‘फर्ल्टिंग’ वाली वॉट्सऐप चैट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। ये खबर भी पढ़िए… 1. स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टली महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की आज होने वाली शादी फिलहाल टल गई है। यह शादी महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण अब यह समारोह स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी है। पढ़ें पूरी खबर… 2. पलाश-स्मृति की शादी 23 नवंबर को:महाराष्ट्र के सांगली में विवाह सूत्र में बंधेंगे संगीतकार और फिल्म निर्देशक पलाश मुछाल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना के साथ इसी महीने विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं। दोनों के परिवारों में इस ग्रैंड वेडिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह है। तैयारियां भी जोरों पर हैं। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/Rrmwf9H

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *