DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुजफ्फरनगर में चंद्रशेखर की रैली पर एक्स गर्लफ्रेंड का चैजेंज:’X’ पर लिखा-पहुंच रही हूं, जो होगा देखेंगे, खरोंच आई तो चंद्रशेखर जेल जाएंगे

आजाद समाज पार्टी (आसपा) की यूपी के मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक रैली है। जिसमें संवैधानिक अधिकार बचाओ–भाईचारा बनाओ’ का नारा बुलंद करने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद खुद पहुंचेंगे। इस दौरान उनकी अपने को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड बताने वाली डॉ. रोहिणी घावरी ने भी इस रैली में शामिल होने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है- अब मैं भी शामिल हो रही हूं। जो होगा देखा जाएगा। चंद्रशेखर खुद मुझे सुरक्षा देंगे, क्यों मुझे खरोंच भी आई तो वे जेल जाएंगे। डॉ. रोहिणी घावरी के इस पोस्ट के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की रैली में बड़ा हंगामा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। रोहिणी के पहुंचने की आशंका को देखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। बता दें कि सांसद चंद्रशेखर और उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी के बीच विवाद चल रहा है। रोहिणी ने चंद्रशेखर के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने, शादीशुदा होने की बात छिपाने, फ्रॉड केस करके कॅरियर बर्बाद करने, सुसाइड के लिए उकसाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कई दिनों से वॉर चल रही है। अब पढ़िए डॉ. रोहिणी ने क्या पोस्ट किया है…
हक़ और अधिकार की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते; जिनका ज़मीर ज़िंदा होता है, वे खुद दौड़े चले आते हैं। अब मैं तो पहुंच रही हूं। जो होगा देखा जाएगा। मुझे सुरक्षा ख़ुद चंद्रशेखर देंगे, क्योंकि वो जानते है मुझे एक खरोंच भी आई तो वो जेल जाएंगे। अमित शाह जी अगर 80% चंद्रशेखर के हैं। उसका साथ देते है, तो 20% देश के गृहमंत्री होने के नाते मेरे भी है। वो मेरा भी साथ देंगे। समझदार को इशारा काफ़ी होता है समझ जाओ। इस रैली की घोषणा के कुछ ही समय बाद उन्होंने यह पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा- याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन-जय या की मरण होगा। अन्याय सहने वाला ज़्यादा दोषी होता है करने वाले से। मैं 21वी सदी की नारी हूँ सहना नहीं कहना सीखा है। रैली में तीन मंडल के कार्यकर्ता जुटेंगे, लेंगे संविधान की शपथ
मुजफ्फरनगर का ऐतिहासिक GIC मैदान आसपा की ‘संवैधानिक अधिकार बचाओ–भाईचारा बनाओ’ रैली होगी। इसमें दोपहर करीब 12:30 बजे भीम आर्मी चीफ सांसद चंद्रशेखर आजाद शामिल होंगे। । पार्टी ने दावा किया है कि इस अभियान में 50 लाख लोगों को संविधान की शपथ दिलाई जाएगी। सहारनपुर, मेरठ और मुरादाबाद मंडल से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है। जिला प्रशासन ने रैली को देखते हुए रूट डायवर्ट, वन-वे व्यवस्था, सख्त सुरक्षा और वाहनों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की है। यातायात पुलिस और परिवहन निगम ने रैली के मद्देनजर रोडवेज बसों के रूट में बड़े बदलाव किए हैं। बसों के लिए रूट डायवर्जन…
-सहारनपुर–हरिद्वार से आने वाली बसें, भोपा–जानसठ बाइपास, वहलना चौक, महावीर चौक, बस अड्डा होकर जाएंगी।
-दिल्ली, मेरठ, शामली, बड़ौत, कांधला से आने वाली बसें राणा चौक पर रोकी जाएंगी।
– बस अड्डे से हरिद्वार, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद जाने वाली बसें भोपा रोड से भेजी जाएंगी।
– रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं की गाड़ियों के लिए कूकड़ा मंडी पार्किंग बनाई गई है। ये वाहन भोपा रोड, विश्वकर्मा चौक, पार्किंग स्थल तक जाएंगे।
– सर्कुलर रोड पर वन-वे लागू रहेगा और महावीर चौक से सुजड़ू चुंगी तक बसें नहीं चलेंगी। अधिकारी हाई-अलर्ट पर; एसएसपी ने किया कोर्ट रोड का निरीक्षण
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि रैली मार्ग के सभी प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस और थानों की पुलिस तैनात की गई है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कोर्ट रोड का निरीक्षण कर सुरक्षा और यातायात की समीक्षा की। कौन-कौन होगा मंच पर?
आसपा जिलाध्यक्ष दिनेश बावरा के मुताबिक रैली में कई बड़े नेता शामिल होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़, भीम आर्मी भारत एकता मिशन के अध्यक्ष विनय रतन सिंह, पूर्व सांसद अमीर आलम, पश्चिमी प्रभारी व पूर्व विधायक नवाजिश आलम, कोर कमेटी सदस्य व पूर्व विधायक मो. गाजी और तीनों मंडलों के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। 2027 चुनाव की तैयारियों को लेकर रैली जिला पंचायत चुनाव और आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह रैली आसपा का बड़ा शक्ति–प्रदर्शन मानी जा रही है। राजनीतिक विशेषज्ञ इसे मायावती की हाल ही में लखनऊ में हुई रैलियों से जोड़कर देख रहे हैं।
स्थानीय विश्लेषकों के अनुसार- यह रैली सिर्फ तीन मंडलों की है, इससे यह मापा जाएगा कि संगठन कहां खड़ा है और 2027 के विधानसभा चुनाव में उसकी जमीन कितनी मजबूत है। ———————————- ये खबर भी पढ़िए… चंद्रशेखर का गालियां देते AUDIO गर्लफ्रेंड रोहिणी ने जारी किया:दावा- मायावती को खत्म करना चाहता; BJP और जेल पर हुई तमाम बातें पीएचडी स्कॉलर डॉक्टर रोहिणी घावरी ने रविवार देर शाम स्विट्जरलैंड से X पर एक ऑडियो जारी किया है। जिसमें आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संस्थापक और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर गालियां देते हुए सुनाई दे रहे हैं। बातचीत में रोहिणी कहती हैं कि तुम (चंद्रशेखर) बीजेपी के एसेट हो, तुम्हे जेल कभी नहीं भिजवाएगी। ओम बिड़ला ने भी तुम्हारी तारीफ की थी। बीजेपी तुम्हारा इस्तेमाल कर मायावती को खत्म करना चाहती है। पूरी खबर पढ़िए…


https://ift.tt/AleOXPx

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *