बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र से 11 दिन पहले लापता हुई नौवीं और बारहवीं कक्षा की छात्राओं का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस लगातार प्रयासों के बावजूद उन्हें बरामद करने में सफल नहीं हो सकी है। यह मामला दिन-ब-दिन और पेचीदा होता जा रहा है। पुलिस ने एक छात्रा के परिजनों सहित 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की है और बिजनौर जिले के अलावा कई राज्यों में भी तलाश की है। दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय नौवीं कक्षा की छात्रा 15 नवंबर की सुबह शहर के एक इंटर कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसी दिन इंटरमीडिएट की एक अन्य छात्रा भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। नौवीं की छात्रा के परिजन इंटर की छात्रा पर अपनी बेटी को बहकाकर ले जाने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कार्रवाई की मांग को लेकर नौवीं की छात्रा के परिवार और ग्रामीणों ने भाकियू तथा अन्य संगठनों के बैनर तले चार दिनों तक कोतवाली में धरना दिया था। पुलिस की लगभग 10 टीमें बिजनौर के बाहर मुंबई, दिल्ली, उत्तराखंड और पंजाब में छानबीन कर रही हैं, लेकिन अब तक किसी भी टीम को कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस अधिकारी और कर्मी हर छोटे-बड़े सुराग का पीछा कर रहे हैं। जहां भी जानकारी मिलने की संभावना होती है, वहां तुरंत पुलिस टीम पहुंच जाती है। हालांकि, अब तक सभी प्रयास विफल होते दिख रहे हैं। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, पुलिस पर दबाव भी बढ़ता जा रहा है। कई हिंदूवादी संगठन भी छात्राओं को बरामद करने की मांग कर रहे हैं और जल्द सफलता न मिलने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दे चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस ने उस रिक्शा चालक का पता लगा लिया है, जिसके रिक्शा में बैठकर दोनों छात्राएं पहले मोहल्ला चाहशीरी गईं और फिर रोडवेज बस अड्डे पहुंची थीं।
https://ift.tt/o0tmbKE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply