चंदौली में विश्वकर्मा समाज ने निकाली शोभायात्रा:समाज के उत्थान की मांग को लेकर जिला मुख्यालय तक बाइक रैली
चंदौली में विश्वकर्मा उत्थान मंच द्वारा सोमवार को एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा सैयदराजा कस्बा स्थित विश्वकर्मा मंदिर से शुरू होकर जिला मुख्यालय तक बाइक रैली के रूप में निकाली गई। मुख्यालय पहुंचने पर यह शोभायात्रा सभा में बदल गई। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और मंच के जिलाध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा ने शोभायात्रा का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि यह पर्व विश्वकर्मा समाज की धार्मिक आस्था और सामाजिक पहचान से जुड़ा है। जिले में पूजनोत्सव का आयोजन उत्साह के साथ किया जाएगा। श्रीकांत विश्वकर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और उत्तर प्रदेश सरकार की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से कई मांगें रखीं। इनमें शिल्पकला बोर्ड का गठन, पाठ्यक्रमों में विश्वकर्माचरित को शामिल करना और सरकार में विश्वकर्मा समाज को उचित प्रतिनिधित्व देना शामिल है। कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply