गोंडा के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में रविवार देर रात मुंडन संस्कार का कार्यक्रम अखाड़े में बदल गया। राम सिंह वर्मा के यहां भोज-भात और नाच का इंतजाम था, जिसमें नेपाल की मशहूर डांसर माया मगर को बुलाया गया था। उनके स्टेज पर आते ही हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। माया मगर भोजपुरी गानों पर डांस कर रही थीं। इसी दौरान आगे खड़े होने और जगह बनाने को लेकर रिश्तेदारों और गांव के कुछ लोगों में कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दो गुट आमने-सामने आ गए और धक्का-मुक्की मारपीट में बदल गई। कुछ लोग तो घरों से लाठी-डंडे उठाकर वापस आ गए और दोबारा भिड़ंत शुरू हो गई। इटियाथोक थाने की पुलिस को सूचना मिली तो टीम फौरन मौके पर पहुंची। भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने सबसे पहले डांसर माया मगर को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और आधा कार्यक्रम होते-होते ही शो बंद करवा दिया गया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिस भीड़ को खदेड़ती दिख रही है। वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। थाना अध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया—“23 नवंबर की देर रात की घटना है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ हटवाई, डांस कार्यक्रम बंद करवाया और डांसर को सुरक्षित नेपाल भेज दिया गया। वायरल वीडियो की जांच चल रही है।
https://ift.tt/FmWsqG6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply