बदायूं के तहसील मुख्यालय बिसौली में बीजेपी लॊबी बेहद कमजोर नजर आ रही है। यही वजह है कि भाजपा नेताओं को धमकाया जा रहा है, उन्हें असलहे दिखाए जा रहे हैं। यहां तक कि जिंदा रहने के एवज में उनसे रकम भी वसूलने की कोशिश (रंगदारी) की जा रही है। ऐसा एकाध बार नहीं बल्कि कई महीनों से ऐसा चल रहा है। यह दर्द खुद बीजेपी नेताओं ने पुलिस के सामने लिखित में रखा तो पुलिस ने दो मुकदमे एक ही व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कर लिए हैं। बिसौली निवासी पूर्व सभासद व व्यापारी मोहित गुप्ता उर्फ मोनू महाजन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाजयुमो पूर्व नगराध्यक्ष अमित पंडित का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने और व्यापार बंद कराने की धमकी दी जा रही है। 14 नवंबर की रात वह चंदौसी जा रहे थे, तभी रास्ते में आरोपी उनकी कार के आगे गाड़ी लगाकर रुक गया और एक लाख रुपए की मांग की। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले 6 जुलाई 2025 को रोडवेज के पास उन पर फायर झोंका गया था। जिसमें वे बाल-बाल बचे। अक्टूबर 2024 में उन पर हमला भी हुआ था जिसकी रिपोर्ट दर्ज है। जबकि 24 नवंबर को वह अपने घर पर थे, तभी अमित पंडित मोटरसाइकिल से आया, गालियां दीं और तमंचा दिखाकर धमकाते हुए भाग गया। घटना सीसीटीवी में कैद होने का दावा किया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया। अन्य नेता भी खौफजदा एक अन्य तहरीर में भाजपा मंडलाध्यक्ष मनोज गुप्ता और नगर महामंत्री राजकुमार मौर्य ने आरोप लगाया कि अमित पंडित ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उनके तथा भाजपा के नाम से अभद्र पोस्ट डालकर बदनाम किया है। जब इसे लेकर आपत्ति जताई गई तो आरोपी ने गालियां देते हुए तमंचा दिखाया और 20 हजार रुपये महीनादारी मांगने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। यह केस भी पुलिस ने दर्ज कर लिया है। कुल मिलाकर बीजेपी नेता यहां सहमे नजर आ रहे हैं।
https://ift.tt/1OKFIJ9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply