शाहजहांपुर में प्रेमिका के माता-पिता ने युवक को जूतों से पीटा। मंगलवार शाम युवक-युवती को हिंदुवादी संगठन ने साथ घूमते पकड़ लिया। इसके बाद युवती के परिजनों को मौके पर बुलाया। जिन्होंने युवक को सड़क पर 20 से ज्यादा जूतों की बरसात कर दी। इतना ही नहीं उसके बाल खींचकर जमीन पर गिराकर महिला ने थप्पड़ भी जड़े। घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के पास करीब चार बजे की बताई जा रही है। युवक लखीमपुर उचौलिया का निवासी बताया जा रहा है, जबकि युवती की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। हिंदूवादी संगठनों ने दोनों को साथ घूमते देखा और शक होने पर युवक का मोबाइल छीनकर चेक करने लगे। आरोप है कि युवक के मोबाइल में युवती से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो मिले। जिसके बाद युवक के साथ मारपीट शुरू हो गई। पहले देखें 2 तस्वीरें अब जानें वीडियो में क्या है करीब 4 चार मिनट के तीन वीडियो में युवक की बुरी तरह से पिटाई करते दिखाई दे रहा है। पहले वीडियो में युवक को हिंदू संगठन के लड़कों ने पकड़ा उसके साथ गाली-गलौच की। दूसरे वीडियो में युवती के माता-पिता युवक पर जूतों और थप्पड़ों की बरसात करते नजर आ रहे हैं। इस बीच युवक ने किसी पर भी पलटवार तक नहीं किया। वहीं तीसरे वीडियो में एक युवक गर्दन पर जूता रखकर मारते हुए नजर आ रहा है। वह कह रहा है पुलिस में देने का फोई फायदा नहीं है। इसे सबक सिखाकर छोड़ देना चाहिए। युवक को पीटते हुए कहा इस इलाके के आस-पास भी नजर आए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। वीडियो में एक व्यक्ति युवक के ‘बाल काटने’ की बात भी करता दिख रहा है। घटना के वीडियो देर रात सोशल मीडिया सामने आए हैं। हालांकि, इस संबंध में थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। चौक कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की सूचना मिलने के बाद अजीजगंज पुलिस चौकी इंचार्ज को मामले की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं।
https://ift.tt/gor8mCp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply