सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौली में मंगलवार देर शाम को अवैध मिट्टी खनन को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। खनन माफियाओं की मनमानी और तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से परेशान लोगों ने परसौली मार्ग पर अचानक जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया और खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठाई। पुलिस ने इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रॉली की चपेट में आकर एक पालतू जानवर की मौत हो गई, जिससे आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। उनका कहना है कि क्षेत्र में खनन माफिया बिना किसी रोक-टोक के रात-दिन मिट्टी का अवैध परिवहन कर रहे हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि बीते दिन गऊआपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत भी तेज रफ्तार ट्रॉली की टक्कर से हुई थी, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। सूचना मिलते ही कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराने की कोशिश की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अवैध खनन में शामिल वाहनों और संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर कोतवाली भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जा रही है और अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि अवैध मिट्टी खनन पर तत्काल रोक नहीं लगी और तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली का संचलन नहीं रुका, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन सख्ती बरतते हुए खनन माफिया पर नकेल कसने के साथ ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए।
https://ift.tt/rqR6vfX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply