कासगंज शहर का सहावर गेट रेलवे फाटक 26 नवंबर से स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। इसके स्थान पर 14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अंडरपास 28 नवंबर से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। यह फाटक कासगंज यार्ड में समपार संख्या-310/स्पेशल पर स्थित है। ट्रेन गुजरने के दौरान फाटक बंद होने से अक्सर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती थीं, जिससे लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था। इस मार्ग से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक दोपहिया वाहन, कार, ई-रिक्शा और अन्य वाहन गुजरते हैं। शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने अगस्त 2024 में इस अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू किया था। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा निर्मित यह अंडरपास अब पूरी तरह तैयार है। इसके खुलने से शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुगम हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे, कासगंज के सीनियर सेक्शन इंजीनियर द्वारा जारी सूचना के अनुसार, समपार संख्या-310/स्पेशल पर एलएचएस (लिमिटेड हाइट सबवे) का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। सड़क यातायात के लिए समपार को बंद कर अंडरपास को शुरू किया जाएगा।
https://ift.tt/zomNs03
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply