बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है। बुधवार को जितवारपुर पावर हाउस के 33 केवी वीसीवी ब्रेकर चेंज करने के लिए सुबह 10:00 बजे से दिन के 4:00 बजे तक बिजली कट की जाएगी। जिस कारण जितवारपुर पावर हाउस से जुड़े बिशनपुर समेत चारों फीडर की बिजली गुम रहेगी। बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आनंद कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि जितवारपुर पावर हाउस के 33 केवी तार के ब्रेकर को बदल जाएगा। इसके अलावा लाइन में एबी स्विच लगाने का भी काम किया जाएगा। जिस कारण बिजली कट किया जाएगा। जितवारपुर पावर हाउस से जुड़े फीडर में बिजली नहीं रहेगी। इस दौरान लोग बिजली से संबंधित अपने सारे काम निपटा लें। पानी का पर्याप्त स्टॉक कर लें। इन्वर्टर चार्ज कर लें । इसके अलावा भी बिजली से जुड़ा हुआ कोई काम हो तो उसे समय से पूर्व निपटा लें । ताकि परेशानी का सामना करना नहीं पड़े। इस इलाके में गायब रहेगी बिजली जितवारपुर पावर हाउस से जुड़े चारों फीडर स्टेशन रोड, बहादुरपुर, देसुआ, पेपर मिल का विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिस कारण समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड बहादुरपुर देशुआ, मल्हटोल, मालती, बेलारी, पेपर मिल फीडर से जुड़े जितवारपुर निजामत, जितवारपुर चौथ, जितवारपुर हकीमावाद के करीब 30 मोहल्ले में बिजली नहीं रहेगी।
https://ift.tt/2sApSFU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply