DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रंग-रूप के कारण बहन के साथ करता था मारपीट:बेटा नहीं होने पर घर से निकाला; सासाराम में पत्नी की हत्या कर पिता को मारा, फिर किया सुसाइड

‘मेरी बहन रंग-रूप में सांवली थी, इस वजह से शादी के बाद से जीजा हर दिन उसके साथ मारपीट करता था। जब उसे लगातार दो बेटी हुई तो उसके बाद उसे घर से निकाल दिया था। कहा था, बेटा जन्म कर के दो फिर इस घर में घुसना। जब बहन को बेटा हुआ इसके बाद वो अपने ससुराल गई थी। मर्डर से 3 दिन पहले भी जीजा ने उसको बहुत मारा था। उसके शरीर पर बेल्ट के निशान थे।’ ये कहना है मृतका नीतू देवी की ममेरी बहन का, जिसकी हत्या से कुछ घंटे पहले ही बात हुई थी। दरअसल, सोमवार की देर रात रोहतास में एक शख्स ने पहले पत्नी और उसके बाद अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों को गोली मारने के बाद उसने खुद को भी शूट कर लिया। मंगलवार की सुबह एक घर में तीन लाश मिली थी। तीनों शवों के सिर में गोली के निशान थे। मृतकों की पहचान अमित(45), शालिग्राम(80) और नीतू देवी(37) के रूप में हुई है। घटना जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल के भानस थाना अंतर्गत डिहरा गांव की है। वारदात के बाद की 3 तस्वीरें मां-पापा के लिए बच्चों की पुकार घटना के बाद दैनिक भास्कर की टीम पहले जिला मुख्यालय से 10KM दूर अमित के घर पहुंची। इस दौरान उनके घर में सन्नाटा पसरा था। कोई अपने पति तो कोई पिता के लिए रो रहा था। वहीं, घर के कमरे में बैठे बच्चे अपने मां-पिता को पुकार रहे थे। बच्चों के जुबान पर सिर्फ एक ही बात थी, मां-पापा कहां गए। मां ने हमलोगों को खाना खिलाकर सुलाया और सुबह उठे तो दोनों मर चुके थे। इसके बाद जब हमलोग दूसरे कमरे में गए तो वहां बेटा-पत्नी, पिता के लिए रोते-बिलखते मिले। 2 दिन से घर से गायब था अमित इस दौरान शालिग्राम के बेटे और अमित के बड़े भाई मनीष ने बताया, ‘2 दिन से अमित घर पर नहीं था। वो कहां गया था, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। सोमवार की देर रात 1 बजे वो जोर-जोर से घर का दरवाजा पीटने लगा। जब उसकी वाइफ ने दरवाजा खोला तो अमित ने घर से बंदूक उठाकर उसपर तान दिया। नीतू चिल्लाना शुरू कर दी, लेकिन जितनी देर में हमलोग पहुंचे उससे पहले ही अमित ने गोली मारकर नीतू की हत्या कर दी थी। इसके बाद भी अमित को शांति नहीं मिली तो वो पहले हमलोगों से लड़ना शुरू कर दिया। इस बीच में हमारे पिताजी आ गए। उन्होंने अमित को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन अमित के सिर पर खून सवार था। उसने बिना सोचे-समझे पिताजी के सिर में भी गोली मार दी। इस घटना के बाद वो अपने कमरे में गया और वहां खुद को शूट कर लिया। करीब 20 मिनट के अंदर हमारे घर में 3 लाशें बिछ गई थी। मां-पिता के बीच हमेशा होती थी लड़ाई इस घटना को लेकर अमित-नीतू की बेटियों ने बताया, पापा-मम्मी के बीच अक्सर लड़ाई होती थी। वो अगर खाने में नमक कम दे दे तो उसपर भी पापा मां पर हाथ उठा देते थे। हर छोटी-छोटी बात को लेकर दोनों हमेशा लड़ते रहते थे। अमित के परिवार वालों से बातचीत के बाद भास्कर की टीम अपने दूसरे पड़ाव के लिए निकल गई। हमारी टीम नीतू के मायके पहुंची, जहां हमारी मुलाकात उनकी ममेरी बहन से हुई। उन्होंने शादी से लेकर घटना से कुछ घंटे पहले तक की कहानी को बताया है। 16 साल पहले हुई थी शादी ममेरी बहन ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर भास्कर को पूरी कहानी बताई है। उन्होंने बताया, नीतू की शादी 16 साल पहले अमित से हुई थी। अमित देखने में अच्छे थे, लेकिन नीतू शुरू से ही सांवली रंग की थी। इस वजह से शादी के 10 दिन बाद से अमित, नीतू को ताना मारना शुरू कर दिए थे। नीतू अक्सर हमें बताती थी कि रंग-रूप को लेकर वो मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट तक करते हैं। दूसरी बार बेटी होने पर घर से निकाला था 2011 को नीतू को पहली बेटी हुई। इसपर कुछ घरवालों ने खुशी जाहिर की, लेकिन अमित को बेटा चाहिए था। इस बार किसी तरह से नीतू ने अमित को मनाया और दूसरे बच्चे के लिए प्लानिंग करने लगे। 2013 में नीतू ने फिर से लड़की को जन्म दिया। इस बात से नाराज पति ने एक माह की बच्ची को नीतू के साथ घर से बाहर निकाल दिया। अमित का कहना था, अब जब तुम बेटे को जन्म दोगी तभी इस घर में कदम रखना। इस वजह से नीतू की छोटी बेटी अपनी नानी के पास ही रहती है। धीरे-धीरे कर नीतू ने फिर से अमित का गुस्सा ठंडा कर अपने ससुराल 2015 में पहुंची। 2018 में उसने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद कुछ दिनों तक अमित का नीतू की तरफ व्यवहार बदल गया। वो बहुत अच्छे से नीतू के साथ पेश आने लगा। बेटे होने पर कुछ दिनों तक दोनों का सही रहा रिश्ता 2020 में अमित की नीतू के घरवालों के जमीन पर नजर पड़ी। अमित का कहना था कि तुम्हारा कोई भाई नहीं है। जो बहन है उसके ससुराल वाले अमीर हैं, तो तुम अपने माता-पिता को कहो की वो सारा जमीन मेरे नाम पर कर दें। मुझे तुम्हारे मायके वालों की सारी प्रॉपर्टी चाहिए। ससुरालवालों की जमीन पर अमित की थी नजर इस मामले में नीतू, अमित के अगेंस्ट में खड़ी हो गई। उसका कहना था, माता-पिता जिसको चाहेंगे उसे जमीन देंगे। मैं किसी से कुछ नहीं मांगूंगी। इस बात को लेकर अब हर दिन घर में झगड़ा होने लगा था। नीतू को अमित ने कई बार थप्पड़ तक मारा था। 20 दिन पहले नीतू की मां का हो गया था देहांत मर्डर से 20 दिन पहले नीतू की मम्मी का डेथ हो गया था। इसमें भी अमित उसे आने नहीं दे रहा था। इसको लेकर भी बहुत लड़ाई हुई थी। लास्ट में 1-2 दिन के लिए वो अपने ससुराल से भाग कर मायके आई थी। जब 4 दिन पहले वो अपने ससुराल गई तो अमित ने फिर से उसे पीटा। कहा, जमीन मेरे नाम करवाओ नहीं तो सबको मार देंगे। वहीं, आज उसकी हत्या की खबर आई है। पत्नी-पिता की हत्या कर खुद को मारी गोली ASP संकेत कुमार के मुताबिक अमित सिंह ने लाइसेंसी बंदूक से सोमवार की देर रात करीब 12:30 बजे पहले अपनी पत्नी नीतू देवी को गोली मारी। फायरिंग के बाद घर के लोग इधर-उधर भागने लगे और उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पत्नी की हत्या के बाद अमित घर के आंगन में पहुंचा। जहां अमित के पिता शालिग्राम ने उसे रुकने को कहा। इस पर अमित ने अपने पिता को भी गोली मार दी। पत्नी और पिता की हत्या करने के बाद अमित ने खुद को भी शूट कर लिया।


https://ift.tt/iRQ5cLK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *