बिहार में भी असम की तरह ही चाय उद्योग विकसित किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न जिलों में चाय बागान के लिए मिट्टी, माहौल सहित अन्य जगहों की तलाश की जाएगी। इसके साथ ही किशनगंज को चाय उद्योग का हब बनाया जाएगा। यह बात उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने विभाग में पदभार ग्रहण करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य रोजगार और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना है। रोजगार के लिए उद्योग को मजबूत किया जाएगा। बिहार को उद्योग हब बनाया जाएगा। निवेशकों के साथ जो समझौते हुए हैं, उन्हें बिहार में निवेश करने के लिए संपर्क किया जाएगा। साथ ही उद्योग की मॉनिटरिंग की जाएगी। मखाना और शहद निर्यात क्लस्टर का निर्माण होगा उधर, उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल मंगलवार को दिल्ली में व्यापार बोर्ड की बैठक में भी शामिल हुए। वहां उन्होंने कहा कि बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग यूनिट बनाने के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाया जा रहा है। इसमें निर्यात इकाई की स्थापना के साथ ही स्टार एक्सपोर्ट हाउस बनाया जाएगा। उन्होंने कहा- स्टार एक्सपोर्ट हाउस के निर्माण से उद्योगपतियों को उद्योग लगाने में सरकारी प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही मखाना और शहद निर्यात क्लस्टर का निर्माण किया जाएगा। जहां से देश के विभिन्न हिस्से के साथ ही विदेशों में भी निर्यात में आसानी होगी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के मानकों के मुताबिक मखाना, शहद का उत्पादन और प्रसंस्करण होगा।
https://ift.tt/IsGVcoP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply