सोनभद्र में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में कुल 179 वाहनों के चालान किए गए। यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के साथ-साथ सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया था। बता दे कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेश पर क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारू द्विवेदी ने सोनभद्र यातायात पुलिस के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान विभिन्न उल्लंघनों पर चालान किए गए। इनमें ब्लैक फिल्म के लिए 1, फॉल्टी नंबर प्लेट के लिए 6 और स्टंटबाजी के लिए 2 चालान शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, बिना हेलमेट, तीन सवारी, हूटर का उपयोग, बिना नंबर प्लेट और सीट बेल्ट न पहनने जैसे अन्य उल्लंघनों के लिए 170 चालान किए गए। कुल मिलाकर चालानों की संख्या 179 रही। यातायात क्षेत्राधिकार चारु द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है , आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना और अशोभनीय व असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना था। वहीं पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दें ताकि एक सुरक्षित और अनुशासित समाज का निर्माण हो सके।
https://ift.tt/M70R5ih
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply